17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री जनसंवाद: केंद्र में दर्ज शिकायतों की समीक्षा, दो साल पहले बिछी पाइपलाइन पर जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी

रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने धनबाद के नोडल पदाधिकारी को लापरवाह कार्यपालक अभियंता के खिलाफ आरोप (प्रपत्र क) गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है. धनबाद के तोपचांची स्थित खनपुर में पीएचइडी द्वारा दो वर्ष पूर्व जलमीनार का निर्माण कराया गया था. पाइपलाइन भी बिछायी गयी, लेकिन पेयजलापूर्ति आज […]

रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने धनबाद के नोडल पदाधिकारी को लापरवाह कार्यपालक अभियंता के खिलाफ आरोप (प्रपत्र क) गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है.

धनबाद के तोपचांची स्थित खनपुर में पीएचइडी द्वारा दो वर्ष पूर्व जलमीनार का निर्माण कराया गया था. पाइपलाइन भी बिछायी गयी, लेकिन पेयजलापूर्ति आज तक शुरू नहीं हुई है. श्री बर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे. मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
बीडीओ के वेतन से दिलायें लाभुक को सुखाड़ राहत की राशि : मुख्यमंत्री के सचिव ने गढ़वा जिले के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गढ़वा बीडीओ के वेतन से आवेदक फरियाद शेख को सुखाड़ राहत की राशि 11, 260 रुपये का भुगतान करायें. एक सप्ताह के अंदर अनुपालन सुनिश्चित कर रिपोर्ट दें.
रांची विवि की लापरवाही से पारा शिक्षिका को एक साल से नहीं मिला मानदेय : मुख्यमंत्री के सचिव ने रांची विश्वविद्यालय के उस पदाधिकारी को चिह्नित करने का निर्देश दिया है, जिसकी लापरवाही के कारण बेड़ो-1 के नव प्राथमिक विद्यालय, हांठु की पारा शिक्षिका पंचमी कुमारी को साल भर से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. विदित हो कि रांची के डोरंडा कॉलेज से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण पारा शिक्षिका के प्रमाणपत्र में पंजीयन संख्या छूट गयी थी. इस कारण बीइइओ द्वारा मई 2016 से शिक्षिका का मानदेय रोक दिया गया है. पंजीयन के सत्यापन में विश्वविद्यालय के द्वारा काफी लापरवाही बरती गयी है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय में सेवा का अधिकार के तहत जिम्मेदारी तय कर अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय को रिपोर्ट करें.
एक सप्ताह में करायें राशि का भुगतान
लातेहार जिले के नगर पंचायत चुनाव-2013 में दीपक रंजन द्वारा जिला निर्वाचन शाखा में स्टेशनरी की आपूर्ति की गयी थी. पूरी राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री के सचिव ने जिला नोडल पदाधिकारी को एक सप्ताह में राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें