इससे इटकी के अलावा बेड़ो, नगड़ी, लापुंग, भरनो (गुमला) व भंडरा (लोहरदगा) क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बारिश व कर्मचारियों की कमी के कारण रात में तार की मरम्मत नहीं की जा सकी.
काफी प्रयास के बाद दोपहर करीब तीन बजे हटिया-बेड़ो 33 हजार लाइन की मरम्मत कर चालू की गयी, लेकिन 11 हजार लाइन में खराबी बरकरार रहने के कारण देर शाम तक भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी थी. बिजली ठप रहने से इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला व इटकी शहरी क्षेत्र में मंगलवार को जलापूर्ति ठप रही. बैंकों का कामकाज भी बाधित रहा.