7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में बस चालक की मौत,18 घायल

सदर (दरभंगा) : एनएच 57 पर काकरघाटी मोड़ के समीप सोमवार की रात करीब 1.30 बजे जोगबनी से पटना जा रही बस की ट्रक से जोरदार टक्कर में बस चालक की मौत हो गयी. वहीं बस पर सवार डेढ़ दर्जन यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही सदर व मब्बी पुलिस घटनास्थल […]

सदर (दरभंगा) : एनएच 57 पर काकरघाटी मोड़ के समीप सोमवार की रात करीब 1.30 बजे जोगबनी से पटना जा रही बस की ट्रक से जोरदार टक्कर में बस चालक की मौत हो गयी. वहीं बस पर सवार डेढ़ दर्जन यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही सदर व मब्बी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को निकाला.

पुलिस ने एनएच के एंबुलेंस और पुलिस जीप से सभी घायलों को इलाज के लिये डीएमसीएच पहुंचाया. बताया जाता है कि शताब्दी स्टार यात्री बस जोगबनी से पटना जा रही थी. काकरघाटी के समीप आगे एक ट्रक जा रही थी. ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से बस ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बस का आधा भाग चिपक गया.
चिपकने से बस का गेट व खिड़की बंद हो गया. इधर टक्कर के बाद बस में कोहराम मच गया. यात्री बस से निकलने को बेताब थे लेकिन खिड़की व गेट के बंद हो जाने के कारण एक भी यात्री बस से नहीं निकल पा रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद व मब्बी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद खिड़की का शीशा तोड़कर घायल यात्रियों व चालक को बस से निकाला. डीएमसीएच में इलाज के क्रम में चालक की मौत हो गई.
चालक की पहचान सीवान जिले के आसाव थाना क्षेत्र के लोहगाजर निवासी स्व. मोती लाल साह के पुत्र 58 वर्षीय बाबूचंद्र साह के रूप में हुई है. वहीं घायल यात्रियों में फारबिसगंज निवासी आदित्य कुमार तोमर, सलीम जफर, जेके मल्लिक की पत्नी बबीता मल्लिक, अररिया जोगबनी के डीलाही निवासी मंसूर मियां, मुन्नी देवी, छपरा की रंजू देवी, नेपाल के धरान निवासी भगवती दानिया, विष्णु कटवाल, सुनीता देवी एवं फारबिसगंज निवासी नसीम अंसारी, साक्षी कुमारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें