11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को मिली एनएसजी की ”Z प्लस” सुरक्षा

नयी दिल्ली :एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को केंद्र सरकार ने एनएसजी कमांडो की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्रदान की है. अधिकारियों ने बताया कि ‘ब्लैक कैट ‘ कमांडो बल कोविंद की सुरक्षा करेंगे.रामनाथ कोविंद ने आज बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किये गए सुरक्षा और […]

नयी दिल्ली :एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को केंद्र सरकार ने एनएसजी कमांडो की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्रदान की है. अधिकारियों ने बताया कि ‘ब्लैक कैट ‘ कमांडो बल कोविंद की सुरक्षा करेंगे.रामनाथ कोविंद ने आज बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किये गए सुरक्षा और खतरा विश्लेषण में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिये सशस्त्र सुरक्षा आवरण का समर्थन किया गया, जिन्हें अब तक बिहार का राज्यपाल होने के नाते इसी तरह की सुरक्षा हासिल थी. उन्होंने बताया किरामनाथ कोविंद के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 10-12 कमांडो का दस्ता रहेगा. इसके अलावा एस्कॉर्ट और पायलट वाहन भी होंगे.

यह उम्मीद की जाती है कि एलीट बल उनके भारत के राष्ट्रपति का पद संभालने तक उनकी सुरक्षा करेगा. राष्ट्रपति सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर होता है. राजग के पास कोविंद की जीत सुनिश्चित करने के लिये पर्याप्त संख्या बल है. एनएसजी कमांडो रामनाथ कोविंद के साथ चलेंगे. कोविंद के अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिये विधायकों और राजनैतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करने के लिये समूचे देश का दौरा करने की उम्मीद है.

भाजपा ने कल राष्ट्रपति पद के लिये राजग प्रत्याशी के तौर पर 71 वर्षीयरामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी की घोषणा की थी. कोविंद एक दलित कार्यकर्ता और दो बार भाजपा के राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. एनएसजी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल समेत अन्य नेताओं की सुरक्षा करती है. राष्ट्रपति चुनाव जरुरत पड़ने पर 17 जुलाई को होगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पांच वर्षों का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है.

राष्ट्रपति ने किया बिहार के राज्यपाल का इस्तीफा मंजूर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को मिला बिहार का अतिरिक्त प्रभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें