28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्इएसबी के 1113 छात्रों को 22 लाख रुपये के आैसत वेतन पर मिलेगी नौकरी

हैदराबाद: इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) में 400 से अधिक घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने मौजूदा प्लेसमेंट सत्र में भाग लिया. इस तरह यहां आने वाले नियोक्ताओं की संख्या में 39 प्रतिशत इजाफा हुआ है. इन कंपनियों ने वर्ष 2017 में पीजीपी कक्षा के छात्रों को करीब 22 लाख रुपये के औसत वेतन के साथ […]

हैदराबाद: इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) में 400 से अधिक घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने मौजूदा प्लेसमेंट सत्र में भाग लिया. इस तरह यहां आने वाले नियोक्ताओं की संख्या में 39 प्रतिशत इजाफा हुआ है. इन कंपनियों ने वर्ष 2017 में पीजीपी कक्षा के छात्रों को करीब 22 लाख रुपये के औसत वेतन के साथ 1113 प्रस्ताव दिये हैं. आईएसबी में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) के 903 छात्र हैं.

इस खबर को भी पढ़ेंः #नौकरी_चाहिए_भाषण_नहींः रोजगार में गिरावट को लेकर ट्विटर पर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक हुए लोग

संस्थान की ओर से जारी बयान के अनुसार, स्नातक करने के बाद भी आईएसबी के पूर्व छात्र बेहतरीन प्रदर्शन करना जारी रखते हैं. फाइनेंशियल टाइम्स ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2017 के अनुसार, ग्रेजुएशन प्रोग्राम पूरा करने के तीन साल बाद इसके पूर्व छात्रों के वेतन में 160 प्रतिशत वृद्धि के मद्देनजर यह मैनेजमेंट स्कूल 30 वैश्विक बी स्कूल में शीर्ष स्थान पर रहा है.

संस्थान के अनुसार, मैकिंसे एंड कंपनी, बीसीजी, पार्थेनॉन, एटी केर्नी, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, सिटीबैंक, नोवाटर्सि, सीमंस, अमेजन, काग्निजेंट, हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड जैसे नियमित नियोक्ताओं के अलवा जोन्स लैंग लासेल, हॉवेल्स, रेविगो, पी एंड जी, लेंडिंग कार्ट, रिलायंस जियो, माइंडटरी कंसल्टिंग, लॉरियल, बैन एंड कंपनी और रोनाल्ड बर्जर जैसी कई नयी कंपनियां भी इस बार प्लेसमेंट के लिए आयीं.

आंध्र प्रदेश सरकार ने लगातार दूसरे साल कुल 21 प्रस्ताव देकर छात्रों को भर्ती किया. विज्ञप्ति में कहा गया कि छात्रों को पहली बार राज्य के चयनित जिलों में जिला मजिस्ट्रेटों के कार्यकारी सहायकों के पदों के लिए चुना गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें