डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के उरदंगो में रविवार की रात लालटेन फटने से एक बच्चा और एक युवक बुरी तरह झुलस गये. घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसे दोनों को उनके परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पातल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे बच्चे को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि उरदंगो निवासी परमेश्वर टुडू (33) अपने भतीजे सुनील टुडू (12) के साथ मिल कर घर में रखे लालटेन में तेल भर रहा था. इसी दौरान लालटेन पूरी तरह जलने लगा और ब्लास्ट हो गया.
हादसे में दोनों बुरी तरह से झुलस गये. परिवार वालों ने दोनों को इलाज के लिए घुजाडीह स्थित मीना जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे सुनील को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया.