प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि कई पंचायतों में शौचालय निर्माण की राशि अधिकारी, मुखिया और जल सहिया लाभुक के खाते में नहीं देकर वह अपने खाते में निकासी कर ठेकेदारी प्रथा से निर्माण करा रहे हैं. अधिकारी इस पर रोक लगाये.
पूर्व में बने शौचालय में काफी अनियमतिता निरीक्षण के दौरान देखने को मिली. कई जगह अधूरा शौचालय बना कर पूरी राशि का निकासी कर ली गयी है. इस पर कार्रवाई हो. मौके पर स्थानीय मुखिया रूबी देवी, पीएचइडी एसडीओ, बीइइओ, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित थे.