अररिया : अररिया कॉलेज के व्याख्याता व वरिष्ठ पत्रकार डॉ अशोक कुमार झा का निधन सोमवार को अहले सुबह हर्ट अटैक के कारण हो गया. वे 58 वर्ष के थे. उनके निधन पर जिले में चहुंओर शोक की लहर है. वे एक मुर्धन्य साहित्यकार व इतिहास के जानकार थे. इसके साथ ही उन्हें पर्यावरण विषयों पर अच्छी पकड़ थी.
उनके निधन की खबर सुन कर शहर के सभी वर्ग के लोगों में अचानक मायूसी छा गयी.
निधन की खबर जिसे जैसे मिली उनके सभी शुभचिंतक उनके अररिया स्थित आवास पर उमड़ पड़े. उनके निधन की सूचना पर अररिया के जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा, एसपी सुधीर कुमार
अररिया कॉलेज के…
पोरिका, एडीएम आमोद कुमार शरण, एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ केडी सिंह सहित कई अधिकारी भी उनके आवास पर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना दी. इसके साथ ही अररिया कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार, प्रो सीएम चौधरी, पूर्व प्राचार्य प्रो अफजाल हुसैन, चंद्रकांत झा सहित कॉलेज कर्मी उनके आवास पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया. सांसद तस्लीमुद्दीन, भागलपुर के पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण झा, सीमांचल के अजय कुमार झा, समर सिंह, जाप के संयोजक बालकृष्ण झा के साथ जिले के दर्जनों पत्रकार व साहित्यप्रेमियों ने भी उनके आवास पर पहुंच कर जानकारी ली व संवेदना प्रकट की.
प्रो अशोक कुमार झा रोज की तरह मॉर्निंग वाक कर वापस घर लौटे. असहज महसूस करते हुए उन्होंने अपनी पत्नी से अजवाइन ली और खा कर आराम करने लगे. कुछ देर के बाद उनकी पत्नी ने देखा कि उनके शरीर में कोई संवेदना नहीं है तो उन्होंने तुरंत डॉक्टर को बुलाया. चिकित्सक की सलाह पर उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके पार्थीव शरीर को उनके आवास लाया गया. शहर में उनके निधन की खबर आग की तरह फैली और उनके शुभचिंतकों का लगातार उनके निवास पर भीड़ उमड़ने लगी. उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव जमुआ खमखड़ा ले जाया गया.
जहां देर शाम अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन पर पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विजय कुमार मंडल, विद्यासागर केसरी, सरफराज आलम, अनिल यादव, अचमित ऋषिदेव, आबिदुर्रहमान, विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ नरेंद्र यादव, जिप अध्यक्ष आफताब अजीम, पूर्व जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष मो मोहसिन आदि ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है.
हृदयाघात के कारण हुआ निधन
अररिया के पत्रकार अधिकारी, कॉलेज कर्मी व बुद्धिजीवियों में शोक