हाटगम्हरिया-झींकपानी मार्ग पर कुदापी के पास हुई घटना
Advertisement
ट्रक से टकरायी कार, एक की मौत
हाटगम्हरिया-झींकपानी मार्ग पर कुदापी के पास हुई घटना घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल दोनों वाहन हाटगम्हरिया से चाईबासा की ओर आ रहे थे दुर्घटना में कार चालक स्टीयरिंग में फंसा, सदर अस्पताल में भरती चाईबासा : हाटगम्हरिया-झींकपानी मार्ग पर कुदापी में सोमवार की रात करीब 8:20 बजे ओवरटेक के चक्कर में तेज […]
घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल
दोनों वाहन हाटगम्हरिया से चाईबासा की ओर आ रहे थे
दुर्घटना में कार चालक स्टीयरिंग में फंसा, सदर अस्पताल में भरती
चाईबासा : हाटगम्हरिया-झींकपानी मार्ग पर कुदापी में सोमवार की रात करीब 8:20 बजे ओवरटेक के चक्कर में तेज गति से आ रही कार (जेएच-05एपी/3254) एक ट्रक(ओआर-9एन/9602) से टकरा गयी. घटना में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों वाहन हाटगम्हरिया की ओर से चाईबासा की तरफ आ रहे थे. कुदापी के पास कार चालक ट्रक को ओवर टेक करने की कोशिश कर रहा था. इसी क्रम में कार उक्त ट्रक से टकरा गयी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने सीट पर चालक के बगल में बैठे व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं चालक गंभीर हालत में स्टीयरिंग में फंस गया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से शव व घायल को कार से बाहर निकाला. घायल को सदर अस्पताल भेज दिया गया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
मृतक व घायल की पहचान नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है कि दोनों जमशेदपुर जा रहे थे. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार पिलका के लक्ष्मण बालुमचु की है, हालांकि दुर्घटना के समय वे गाड़ी में नहीं थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement