नवगछिया : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी घोषित करने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि एक जमीनी कार्यकर्ता को भाजपा ही लोकतंत्र के सर्वोच्च पद पर आसीन करा सकती है. वास्तव में महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाने की घोषणा सिर्फ घोषणा ही नहीं भाजपा के हर जमीनी कार्यकर्ता के खून पसीने के मेहनत की जीत है.
वह नवगछिया तुलसीपुर गांव में आयोजित यज्ञ समारोह में शामिल होने के लिए जाने के दौरान मकनपुर स्थित राजपैलेस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने राष्ट्रपति प्रत्याशी के रूप में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को घोषित किया है. राज्यपाल रामनाथ गोविंद जी भाजपा में बहुत दिनों से जुझारु कार्यकर्ता के रूप में रहे हैं. वह माननीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अध्यक्ष रहते हुए पार्टी के प्रवक्ता भी रह चुके हैं. वह राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. इस अवसर मौके पर श्री हुसैन के साथ मुकेश राणा, अजीत कुमार, सुबोध सिंह कुशवाहा, नंदनी सरकार, कुमकुम देवी, विपीन मंडल, मुक्ति नाथ सिंह, रवि रंजन, रवीश कुमार भारती, अवधेश शर्मा, फाइटर जेम्स, राजकुमार रजक, गौतम यादव, शमशेर आलम, मो नईम, कौशल जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.