11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“5.12 लाख लूटे खलीफाबाग में दिनदहाड़े

भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित भीड़-भाड़वाले इलाके जयराम मारवाड़ी लेन में मिहिर बाइक शोरूम के स्टाफ से सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 5.12 लाख रुपये लूट लिये. शोरूम कर्मी रोमेंद्र लाल अलीगंज स्थित शोरूम से बैग में रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. एचडीएफसी बैंक […]

भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित भीड़-भाड़वाले इलाके जयराम मारवाड़ी लेन में मिहिर बाइक शोरूम के स्टाफ से सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 5.12 लाख रुपये लूट लिये. शोरूम कर्मी रोमेंद्र लाल अलीगंज स्थित शोरूम से बैग में रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे.

एचडीएफसी बैंक में भीड़ होने की वजह से रोमेंद्र सूजागंज स्थित एसबीआइ शाखा में पैसे जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान पहले से बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उनसे पैसे का बैग लूट लिया और बाइक से उल्टा पुल की तरफ भाग निकले.

"5.12 लाख लूटे…
वे लाल रंग की पल्सर और भूरे रंग की होंडा शाइन बाइक पर सवार थे. घटना की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. शोरूम कर्मी ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है.
बाइक के सामने खड़े हो गये और फिर पकड़ कर दीवार में सटा दिया
शोरूम कर्मी ने बताया कि वह बाइक से जा रहे थे तभी जयराम मारवाड़ी लेन में पहले से पांच लड़के दो बाइक लगा कर रोड पर ही खड़े थे. उन्होंने उन लड़कों से हटने के लिए कहा तो उन लोगों ने उन्हें धक्का मार कर गिरा दिया और बाइक से उतार कर पास की दीवार में सटा कर खड़ा कर दिया. मुंह पर गमछा बांधे दो लड़के पास आये और उनमें से एक ने पिस्तौल सटाते हुए बैग मांगा. उसने कहा कि बैग नहीं देने पर वह उसे गोली मार देगा. डर से उन्होंने अपराधियों को बैग दे दिया. उसके बाद वे वहां से भाग निकले.
शोरूम के स्टाफ को बनाया निशाना
दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दिया वारदात को अंजाम
शोरूम कर्मी रोमेंद्र लाल बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था
अभी तक की जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. लूट की घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज देखने से इस तरह की घटना होने की पुष्टि नहीं हो पा रही. शोरूम के ऑनर विदेश में हैं. उनसे बातचीत करने के बाद ही कुछ साफ कहा जा सकता है.
– शहरयार अख्तर, सिटी डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें