प्राथमिक उपचार करा कर फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, प्राथमिकी
प्राथमिक उपचार करा कर फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज बरबीघा : शादी के वर्षों बाद भी एक भी संतान नहीं जनने के कारण अपने दो बड़े भाइयों व दो भतीजों के साथ अपनी पत्नी को बुरी तरह से मारपीट कर घर से निकाल देने का एक मामला प्रकाश में आया है. खून से लतपत बुरी […]
बरबीघा : शादी के वर्षों बाद भी एक भी संतान नहीं जनने के कारण अपने दो बड़े भाइयों व दो भतीजों के साथ अपनी पत्नी को बुरी तरह से मारपीट कर घर से निकाल देने का एक मामला प्रकाश में आया है. खून से लतपत बुरी तरह से जख्मी जयरामपुर थाना अंतर्गत उकधि गांव के ओम प्रकाश यादव की 45 वर्षीय पत्नी धर्म शिला देवी ने उक्त घटना की सूचना सोमवार को स्थानीय थाने में दी. बुरी तरह से जख्मी धर्म शिला देवी को स्थानीय प्रशासन के द्वारा पहले प्राथमिक उपचार कराया गया.
फिर उसके फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. धर्मशिला देवी ने बताया कि निसंतान होने के कारण उसके हिस्से के 4 बीघा जमीन को हड़पने के लिए उसके भैंसूर राजकुमार यादव एवं आनंद यादव के द्वारा उसके पति ओम प्रकाश यादव के झांसे में ले लिया गया है. धर्मशिला देवी ने बताया कि उसका पति ओम प्रकाश यादव भी अपने दोनों भाइयों और भावजाइयों के बहकावे में आकर अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था.
जिसकी शिकायत उसने अपने जयरामपुर थाने में की थी परंतु उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण उसका मनोबल बढ़ता गया .और सोमवार को ओमप्रकाश दास ने अपने भाइयों और भाइयों के साथ साथ दोनों भतीजों के साथ उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. और गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया. अवर निरीक्षक चमनलाल पिंगुआ ने बताया कि मामला जयरामपुर थाना अंतर्गत उकधि गांव का है. मामले को दर्ज कर उचित कार्रवाई के लिए वहां भेजा जाएगा. इधर पीड़िता धर्म शिला देवी ने बताया कि अगर उसे न्याय नहीं मिलती है तो वह पुलिस कप्तान के कार्यालय एवं महिला थाना जाकर अपनी जान की रक्षा के लिए गुहार लगाएगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement