पटना : पटना नगर निगम चुनाव में एनडीए समर्थित प्रत्याशी सीता साहू पटना की पहली महिला मेयर चुनी गयी हैं. पटना नगर निगम के 62 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार पहली बार हुआ है कि किसी महिला के सिर पर मेयर का ताज बंधा है. एनडीए समर्थित सीता साहू ने तीन मतों से महागंठबंधन उम्मीदवार रजनी देवी को हराया. सीता साहू को कुल 38 मत और रजनी देवी को कुल 35 मत मिले. वहीं, एनडीए समर्थिंत उम्मीदवार विनय कुमार पप्पू पटना के डिप्टी मेयर चुने गये हैं.
सीता साहू पटना के वार्ड नंबर 58 और रजनी देवी वार्ड नंबर 22 की पार्षद हैं. दलीय आधार पर चुनाव नहीं होने के बावजूद एनडीए और महागंठबंधन दोनों गुटों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. एनडीए गुट के पार्षदों का नेतृत्व जहां नितिन नवीन और अरुण सिन्हा कर रहे थे, वहीं महागंठबंधन गुट के पार्षदों का नेतृत्व एमएलसी और जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह व अन्य नेता कर रहे थे. कुल पड़े 75 मतों में दो मतों को अवैध घोषित किया गया. एनडीए समर्थित उम्मीदवार की जीत से भाजपा कार्यकर्ता जहां खुशी व्यक्त कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने एनडीए पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है.