7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हिंसा की घटनाएं बढ़ी, पुलिस मौन

झुमरीतिलैया : पुलिस की कारगुजारियों से महिला हिंसा, छेड़खानी, हत्या, बलात्कार आदि मामलों में काफी इजाफा हुआ है. इसे महिला समाज कभी बरदाश्त नहीं करेगा. उक्त बातें महिला प्रताड़ना के खिलाफ मोरियावां में आयोजित सभा के दौरान इंसाफ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कही. कहा कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. […]

झुमरीतिलैया : पुलिस की कारगुजारियों से महिला हिंसा, छेड़खानी, हत्या, बलात्कार आदि मामलों में काफी इजाफा हुआ है. इसे महिला समाज कभी बरदाश्त नहीं करेगा. उक्त बातें महिला प्रताड़ना के खिलाफ मोरियावां में आयोजित सभा के दौरान इंसाफ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कही.
कहा कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. इससे पुलिस की भूमिका संदिग्ध हो गयी है. दामोदर महिला मंडल की संयोजिका पूनम सिंह ने कहा कि समाज में जुल्मीकारों की संख्या बढ़ाने में पुलिस का हाथ है. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि महिला अधिकार, न्याय एवं सुरक्षा के मामले में पुलिस-प्रशासन से जुड़े लोगों की संवेदना भले ही मर गयी हों, इसे जिंदा करने एवं छीन कर न्याय पाने की कुव्वत महिलाओं में है.
उल्लेखनीय है कि विगत पांच जून को मोरियावां गांव की लखिया देवी (50 वर्ष) के साथ उनके ही देवर धनोखी यादव उर्फ नंदकिशोर यादव ने सरेआम दुर्व्यवहार किया. मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. घायल महिला का इलाज रिम्स रांची में कराया गया. आज भी वह महिला पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. मगर घटना के 14 दिनों बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसको लेकर महिला संगठनों व अन्य संगठनों में रोष व्याप्त है.
इंसाफ सामाजिक संस्था के महासचिव संजय कुमार शर्मा ने कहा कि समाज की बुनियाद है महिला. महिलाओं की वजह से ही पुरुषों का वजूद कायम है. महिला पर अत्याचार करना एक जघन्य अपराध है. सभा के दौरान सूचना अधिकार मंच के सचिव आरके बसंत ने कहा कि लखिया देवी को न्याय दिलाने के लिए अनिश्चितकालिन धरना पर भी बैठना पड़े, तो मंच कभी पीछे नहीं रहेगा. सामाजिक न्याय, इंसाफ एवं व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ना मंच का एकमात्र उद्देश्य रहा है. संचालन करते हुए समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि एक महिला पर जुल्म हुआ है, ऐसे में समाज चुप बैठा रहे, यह संभव नहीं. महिला को न्याय दिलाने व आरोपी को सजा दिलाने के लिए समाज गोलबंद हुआ है.
सभा को झारखंड महिला समाज के राज्य मंत्री सोनिया देवी, सरिता देवी, बसमतिया देवी, शंकरलाल राणा, मोनू कुमार, दामोदर महिला मंडल की मीना देवी, उमा देवी, तुकलेश्वरी देवी, गुंजरी देवी, चाइल्डलाइन की नूतन कुमारी, वार्ड पार्षद उमा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता बलराम यादव आदि ने भी संबोधित किया.
महिलाएं पहुंची थाना
सभा के बाद गांव की दर्जनों महिलाएं तिलैया थाना पहुंची. थाना द्वारा इस मामले में बरती जा रही ढीली प्रक्रिया के खिफाल आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक से भी बात हुई. तब जाकर संस्थाओं के प्रमुख मांगों पर थाना प्रभारी ने अश्वासन दिया कि हम एक सप्ताह के अंदर महिला पुलिस के साथ पीड़ित महिला का बयान लेते हुए उचित धाराओं के साथ आरोपी शीघ्र गिरफ्तार करेंगे. इधर, संस्थाओं-संगठनों ने निर्णय लिया कि यदि एक सप्ताह के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई और उचित धाराओं को नहीं लगाया, तो हजारों की संख्या के साथ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें