13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमित बिजली आपूर्ति पर गांधीगिरी

इचाक : प्रखंड में अनियमित बिजली आपूर्ति एवं विभागीय मनमानी के खिलाफ लक्ष्य नवयुवक संघ के बैनरतले प्रखंड के युवाओं ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता संघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने की, जबकि संचालन दीपक सिंह ने किया. बैठक में कहा गया कि बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान हैं. मात्र आठ से 10 घंटे ही […]

इचाक : प्रखंड में अनियमित बिजली आपूर्ति एवं विभागीय मनमानी के खिलाफ लक्ष्य नवयुवक संघ के बैनरतले प्रखंड के युवाओं ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता संघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने की, जबकि संचालन दीपक सिंह ने किया. बैठक में कहा गया कि बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान हैं.
मात्र आठ से 10 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है. बिजली नहीं रहने से विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी होती है. लोड शेडिंग के बहाने घंटों बिजली काटना विभाग की आदत बन गयी है. गरमी के दिनों में लोग परेशान हैं. बैठक में विभाग के जीएम से मिलकर समस्या से संबंधित मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया.
बैठक के उपरांत युवा गांधीगिरी का परिचय देते हुए पॉवर सब-स्टेशन में कर्मचारियों के बीच फूल बांटे गये. मौके पर संघ के सचिव रोहन कुमार, रानू कुमार सिन्हा, रितेश कुमार सिन्हा, रवि कुमार, शैलेश कुमार विश्वकर्मा, मो दानिश, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, पवन कुमार, निकू, राजन, नितीश, बलराम, अवधेश समेत कई युवा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें