19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेट्रा पैक में बच्चों से बिकवा रहे शराब

पटना : शराबबंदी के बाद पुलिस जहां इसकी अवैध सप्लाइ रोकने के लिए पूरी सख्ती कर रही है, वहीं इस धंधे में जुटे लोग नयी तरकीब निकालने में जुटे हैं. सामने आये ताजा मामले के मुताबिक अब शराब का कारोबार टेट्रा पैक में हो रहा है. पटनासमेत अन्य जिलों में इसकी सप्लाइ तेज हो गयी. […]

पटना : शराबबंदी के बाद पुलिस जहां इसकी अवैध सप्लाइ रोकने के लिए पूरी सख्ती कर रही है, वहीं इस धंधे में जुटे लोग नयी तरकीब निकालने में जुटे हैं. सामने आये ताजा मामले के मुताबिक अब शराब का कारोबार टेट्रा पैक में हो रहा है. पटनासमेत अन्य जिलों में इसकी सप्लाइ तेज हो गयी. देखने में फ्रूट जूस जैसे दिखने वाले इस पैक पर प्रीमियम विस्की लिखा हुआ है.
इसका वेट 180 एमएल है. सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस को शक न हो, इसलिए धंधेबाजों द्वारा इसकी सप्लाइ स्कूली बच्चों से करायी जा रही है. जक्कनपुर पुलिस ने पोस्टल पार्क के पास से एक युवक को शराब के इस टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया है. युवक ने ने बताया कि वह इसे करबिगहिया स्टेशन के बाहर से खरीद कर ला रहा था.
पैक पर लिखा सेल फॉर यूपी ओनली
शराब के इस पैक पर सेल फॉर यूपी ओनली लिखा हुआ है, लेकिन यह बिहार में तेजी से बिक रहा है. जक्कनुपर पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली थी कि शराब बेचने वाला गैंग स्कूली बच्चों से यह शराब बेचवा रहा है. इस बीच पता चला कि पोस्टल पार्क के पास एक लड़का ट्रेटा पैक वाली शराब ले जा रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार कर शराब बरामद कर लिया है.
300 में बिक रहा है पैक
ट्रेटा पैक के इस शराब की कीमत 300 रुपये है. गिरफ्तार जितेंद्र कुमार ने स्वीकार किया है कि वह स्टेशन के बाहर से शराब 300 रुपये में खरीदा था. वह कादिरगंज का रहने वाला है. यहां पोस्टल पार्क के पास एक लॉज में भाड़े पर रहता है. जितेंद्र गाड़ी मिस्त्री है.
पटना. रविवार को जीआरपी द्वारा एक नंबर से 10 नंबर प्लेटफॉर्म तक छापामारी अभियान के दौरान विदेशी शराब की छह बोतलें बरामद की गयी हैं. ये बोतलें प्लेटफाॅर्म संख्या-सात के पश्चिमी छोर पर गोपाल गिरी नामक यात्री की बैग तलाशी में मिली हैं. अभियुक्त गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो पता चला कि उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के न्यू कोमरपुर बंजरिया गांव निवासी गोपाल बीएसएफ में कार्यरत है. वहीं, जनशताब्दी एक्सप्रेस से लावारिस बैग बरामद किया गया, जिसमें 18 बोतल 180 एमएल और पांच बोतल 750 एमएल विदेशी शराब मिला.
हालांकि, शराब से भरे बैग के मालिक गिरफ्तार नहीं किया जा सका. शनिवार की देर रात्रि में जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर औचक जांच किया जा रहा था. इस दौरान मुख्य प्रवेश द्वार के समीप उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिला के बेलहिया गांव के मो रफाज व बब्ले को पांच बीयर केन के साथ गिरफ्तार किया गया. शनिवार की रात्रि में प्लेटफॉर्म संख्या दो व दस पर एक-एक लावारिस बैग मिला, जिसमें 287 देसी शराब के पाउच बरामद किया गया.
इधर, शास्त्रीनगर पुलिस ने पटेल नगर के गोकुल पथ में छापेमारी कर 12 बोतल विदेशी शराब बरामद कर लिया और इस मामले में बाप-बेटे जीतेंद्र प्रसाद व राजू को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उन दोनों की निशानदेही पर सहदेव पथ में छापेमारी की और तरूण कुमार को पकड़ लिया. तरूण कुमार से ही ये शराब खरीदते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें