Advertisement
सातवें वेतन आयोग में संशोधन के लिए दो दिवसीय हड़ताल
पटना : सातवें वेतन आयोग का लाभ एक जनवरी 2016 से लागू करने की मांग को लेकर दैनिक वेतनभोगी कर्मी की बैठक इको पार्क में रविवार को उमेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि पर्यावरण एवं वन विभाग के कार्यरत सभी दैनिक वेतनभाेगी कर्मी अपनी मांगों के समर्थन एवं विभागीय […]
पटना : सातवें वेतन आयोग का लाभ एक जनवरी 2016 से लागू करने की मांग को लेकर दैनिक वेतनभोगी कर्मी की बैठक इको पार्क में रविवार को उमेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि पर्यावरण एवं वन विभाग के कार्यरत सभी दैनिक वेतनभाेगी कर्मी अपनी मांगों के समर्थन एवं विभागीय पदाधिकारियों के उदासीनता के कारण 28 जून को मशाल जुलूस निकालेंगे.
वहीं 29 एवं 30 जून को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल मेें भाग लेंगे. बिहार राज्य पथ एवं भवन निर्माण विभाग कर्मचारी यूनियन विशेष शाखा उद्यान प्रमंडल के सचिव छठ्ठू लाल ने कहा है कि उद्यान मंडल के माली कर्मी सभी उद्यान के काम 29 एवं 30 को काम ठप रखेंगे. वहीं 28 जून को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि सरकार ने सातवें वेतन आयोग का लाभ एक जनवरी 2016 से न देकर 1 अप्रैल 2017 से लागू किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement