13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर चुनाव :जो भितरघात रोक सका, वही होगा किंग

पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद शुरू होगी वोटिंग की प्रक्रिया, जिला प्रशासन की तैयारी हुई पूरी पटना : मेयर पद के दोनों बड़े दावेदार सीता साहू और रजनी देवी को भितरघात का खतरा है. दोनों उम्मीदवार का दावा है कि 50 से 60 पार्षद उनके पक्ष में हैं. लेकिन, पार्षदों की संख्या 75 ही […]

पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद शुरू होगी वोटिंग की प्रक्रिया, जिला प्रशासन की तैयारी हुई पूरी
पटना : मेयर पद के दोनों बड़े दावेदार सीता साहू और रजनी देवी को भितरघात का खतरा है. दोनों उम्मीदवार का दावा है कि 50 से 60 पार्षद उनके पक्ष में हैं. लेकिन, पार्षदों की संख्या 75 ही है. ऐसे में निश्चित रूप से 30 से 35 ऐसे पार्षद हैं, जिनके रुख को भांपना इन दोनों उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब है. दोनों गुटों में मेयर उम्मीदवार के चयन के बाद असंतुष्ट बढ़े हैं, जो उनका खेल बिगाड़ सकते हैं.
दिन भर चला रुठने-मनाने का खेल : चुनाव से ठीक एक दिन पहले दोनों गुटों में रुठने-मनाने का दौर चला. इस दौर में दोनों गुटों ने बराबर बाजी मारी. जहां भाजपा गुट ने महागंठबंधन के ही नीलेश मुखिया (पार्षद पति) गुट को अपने पक्ष में कर लिया, वहीं देर शाम जदयू गुट ने मजबूती दिखायी और मेयर की उम्मीदवार रही माला सिन्हा को अपने पक्ष में कर लिया. वहीं, देर रात तक महागंठबंधन गुट ने पार्षदों को रडार में रखा और होटल के कमरे में खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कर दी, वहीं भाजपा गुट की बैठक विधायक नितिन नवीन के आवास पर हुई और देर रात तक फोन से समर्थक पार्षदों की टोह लेते रहे.
जमकर हुई बयानबाजी : देर रात होटल बुद्धा हेरिटेज में जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने मेयर उम्मीदवार माला सिन्हा के अपने पक्ष में होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम लोग 60 से अधिक पार्षद हैं. इस दौरान उनके अलावा विनोद श्रीवास्तव, महताब आलम, नंद किशोर कुशवाहा, संतोष मेहता, आजाद गांधी, दीनानाथ यादव सहित महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे.
नगर निगम क्षेत्र में आये पहली वार्ड 22 सी के पार्षद रजनी देवी गाेरख राय की पत्नी है. इनके लिए जदयू के नेता संजय सिंह व जदयू विधायक श्याम रजक लॉबिंग कर रहे हैं. इसके लिए शहर के बड़े होटलों में बैठकें भी हुई है. तथाकथित महागठबंधन के दूसरे उम्मीदवारों के मैदान छोड़ने से इनका पक्ष मजबूत हो गया है. रविवार को भी गोरख राय ने अपने पार्षदों के साथ होटल चाणक्या में बैठक किया. इस दौरान उनके अनुसार 42 पार्षद मौजूद थे. बतौर गोरख राय उन्हें 60 पार्षदों का समर्थन प्राप्त है. सोमवार को वोटिंग के बाद उनको एकतरफा जीत मिलेगी.
भाजपा गुट की ओर से वार्ड 58 की पार्षद सीता साहू को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, उपमहापौर के उम्मीदवार विनय कुमार पप्पू हैं. सीता साहू के लिए भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन व संजीव चौरसिया लॉबिंग कर रहे हैं. भीतरखाने की रिपोर्ट है कि पूर्व मेयर अफजल इमाम ने भी सीता साहू को अपना समर्थन दिया है. विधायक नितिन नवीन का दावा है उनके गुट में 50 से अधिक पार्षद है. किसी भी हाल में हमलोगों की जीत तय है.
क्यों हार सकती है रजनी देवी
हार को लेकर भी संभावना कम नहीं है. रजनी देवी की ओर जदयू नेताओं की लाबिंग से कई महागठबंधन के समर्थक पार्षद नाराज हैं. पहले से मेयर की उम्मीदवारी का दावा करने वाली पार्षद सुचित्रा देवी के पति निलेश मुखिया महागठबंधन से ही संबंधित रहते हैं. उनको भी महागबंधन से समर्थन की उम्मीद थी. इसके अलावा पूर्व मेयर अफजल इमाम भी जदयू से संबंध रखते है. इनकी पत्नी महजबीं को भी मेयर का उम्मीदवार माना जा रहा था. संभावना है कि दोनों की असंतुष्टी जदयू उम्मीदवार रजनी देवी पर भारी पड़ सकता है.
क्यों हार सकती है सीता साहू
सीता साहू भले ही भाजपा की उम्मीदवार हैं, लेकिन पहले से मेयर की उम्मीदवारी के लिए तैयारी कर रही माला सिन्हा अब रजनी देवी का समर्थन कर रही हैं. इसके अलावा पहले से बीजेपी गुट में कई मेयर के उम्मीदवार बन रहे थे, इस कारण सीता साहू के नाम आने से असंतुष्टी का भाव चल रहा है. असंतुष्ट अंत में दगा भी दे सकते हैं. पटना सिटी क्षेत्र से होने के कारण पटना शहर के पार्षदों पर उतनी पकड़ नहीं है. वार्ड 22 बी की पार्षद सुचित्रा सिंह के पति ने निलेश मुखिया ने देर शाम सीता साहू के समर्थन में जाने की घोषणा कर दी.
भाजपा गुट का दावा, समर्थन में 52 से अधिक पार्षद
भाजपा गुट से विधायक अरुण सिन्हा ने बताया कि पटना साहिब से 15 से 20 पार्षद, कुम्हरार से 12 पार्षद, बांकीपुर व दीघा से 10 से 12 पार्षदों से अधिक लोगों का समर्थन प्राप्त हो चुका है. वहीं, पार्षद मधु चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा के एकजुट होने की बात कही. भाजपा नेताओं का जमावड़ा राजाबाजार के समीप बैंक्वेट हॉल में हुआ.
…और बिखर गया अफजल गुट
अफजल गुट ने रविवार को बैठक की, लेकिन समर्थन में पर्याप्त उम्मीदवार नहीं आने से कोई भी गुट का पार्षद ने अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं की. अफजल इमाम ने कहा कि हम लोग किसी योग्य उम्मीदवार को वोट करेंगे. हालांकि भीतरखाने की रिपोर्ट है कि अफजल गुट सीता साहू को समर्थन कर रहा है. वहीं अफजल गुट के कई पार्षद रजनी देवी के साथ ही आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें