11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय के माणिकपुर में हुई छापेमारी, पांच लोग हिरासत में

मुंगेर/सूर्यगढ़ा : मुंगेर पुलिस द्वारा निशानदेही के आधार पर शनिवार को माणिकपुर से चोरी का तीन वाहन जब्त किया गया. पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. माणिकपुर एसएचओ दीपक कुमार ने बताया कि मुंगेर के हेमजापुर ओपी क्षेत्र में चोरी का कुछ वाहन जब्त किया गया. अनुसंधान के क्रम में […]

मुंगेर/सूर्यगढ़ा : मुंगेर पुलिस द्वारा निशानदेही के आधार पर शनिवार को माणिकपुर से चोरी का तीन वाहन जब्त किया गया. पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. माणिकपुर एसएचओ दीपक कुमार ने बताया कि मुंगेर के हेमजापुर ओपी क्षेत्र में चोरी का कुछ वाहन जब्त किया गया.

अनुसंधान के क्रम में पुलिस कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिला जिसके आधार पर मुंगेर पुलिस के रंगदारी सेल प्रभारी हेमजापुर एसएचओ दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने माणिकपुर पुलिस की मदद से शनिवार को इलाके में गहन छापेमारी की. पुलिस ने जेएच 04बी/1297 नंबर की बोलेरो जब्त किया जो गौतम कुमार नामक युवक की बतायी जाती है. गौतम पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ पाया है. पुलिस ने माणिकपुर में वकील महतो के द्वार छापेमारी कर 08बी 0101 नंबर की टाटा विक्टा एवं बिना रजिस्ट्रेशन नंबर सफेद रंग की एक बोलेरो भी जब्त किया.

वकील महतो के दो पुत्रों रौशन कुमार एवं रविरंजन कुमार के अलावे इसी गांव के तीन अन्य लोग दशरथ महतो का पुत्र सूरज कुमार, आनंदी महतो का पुत्र मनीष कुमार व घनश्याम महतो का पुत्र शिव कुमार को मुंगेर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. माणिकपुर क्षेत्र में मुंगेर पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा है. बड़े पैमाने पर चोरी का वाहन क्षेत्र में खंपाये जाने की संभावना जतायी जा रही है. पूछताछ में कई सदस्यों पर से परदा उठने की संभावना है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें