17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : एकतरफा प्यार में सनकी ने की महिला की हत्या

पूर्णिया : एकतरफा प्यार में प्रेमी ने एक 40 वर्षीया विवाहिता महिला की गला दबा कर हत्या कर दी. मृतका शबीना खातून केनगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर निवासी सगीर खां की पत्नी है. शनिवार की संध्या शबीना खातून का शव बेगमपुर गांव के नया टोला के निकट सुनसान जगह पर ग्रामीणों ने देखा और पुलिस […]

पूर्णिया : एकतरफा प्यार में प्रेमी ने एक 40 वर्षीया विवाहिता महिला की गला दबा कर हत्या कर दी. मृतका शबीना खातून केनगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर निवासी सगीर खां की पत्नी है. शनिवार की संध्या शबीना खातून का शव बेगमपुर गांव के नया टोला के निकट सुनसान जगह पर ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी गयी.

मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतका के पुत्र के बयान पर आरोपित प्रेमी बेगमपुर निवासी मो ताहिर एवं उसका भाई मो नुर्शेद के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दिया है.

बेगमपुर निवासी मो ताहिर बीते छह माह से शबीना खातून से एकतरफा प्यार कर रहा था. वह अक्सर इस बात का हवाला दिया करता था कि उसका पति मानसिक रूप से अस्वस्थ है, इसलिए उसे अपने पति को छोड़ उससे निकाह कर लेना चाहिए. इसके लिए वह शबीना
को तरह-तरह की धमकियां भी दिया करता था.
लेकिन, अपने छह बच्चों का हवाला देकर शबीना खातून मो ताहिर से निकाह से इनकार करती रही. जब शबीना तैयार नहीं हुई, तो करीब पांच माह पहले उसे अपहरण कर किशनगंज ले जाकर कोर्ट में जबरन शादी रचायी गयी थी. इसी मामले को लेकर बाद में पूर्णिया कोर्ट में शबीना ने मो ताहिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रखा था.
इस मुकदमे को हटाने के लिए भी ताहिर की ओर से लगातार शबीना को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इसी मामले में शनिवार को शबीना व्यवहार न्यायालय गयी थी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौट सकी. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है.
मृतका को केस उठाने की दे रहा था धमकी
छह बच्चे की मां थी मृतका
पांच माह पूर्व प्रेमी ने जबरन कोर्ट में रचायी थी शादी
जबरन शादी के विरोध में मृतका ने पूर्णिया कोर्ट दर्ज कराया था मुकदमा
प्रेमी मो ताहिर केस उठाने के लिए प्रेमिका शबीना खातून को देता था जान मारने की धमकी
हत्या मामले में गांव के ही मो ताहिर एवं उसके भाई मो नुर्शेद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दोनों नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें