23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामने आया अपराध का जेल कनेक्शन

अपराध . बैरगनिया में रंगदारी मांगनेवाले बदमाशों के आतंक से व्यवसायियों में दहशत बैरगनिया में चार घंटे के भीतर सामने आये रंगदारी से संबंधित दो मामले शनिवार की देर शाम कपड़ापट्टी में रंगदारी वसूलने आये बदमाश की गिरफ्तारी के बाद रात में हुई फायरिंग व्यवसायी, निर्माण एजेंसियों व पूंजीपतियों से फोन कर मांगी जा रही […]

अपराध . बैरगनिया में रंगदारी मांगनेवाले बदमाशों के आतंक से व्यवसायियों में दहशत

बैरगनिया में चार घंटे के भीतर सामने आये रंगदारी से संबंधित
दो मामले
शनिवार की देर शाम कपड़ापट्टी में रंगदारी वसूलने आये बदमाश की गिरफ्तारी के बाद रात में हुई फायरिंग
व्यवसायी, निर्माण एजेंसियों व पूंजीपतियों से फोन कर मांगी जा रही रंगदारी की रकम
सीतामढ़ी/बैरगनिया : नेपाल सीमा पर बसे सीतामढ़ी के इंटरनेशनल मार्केट के रूप में ख्यातिप्राप्त बैरगनिया में जहां एक बार फिर आतंक की पुर्नवापसी हुई है, वहीं फिर रंगदारी का जेल कनेक्शन भी सामने आया है. शनिवार की शाम बैरगनिया के वार्ड दस स्थित कपड़ापट्टी वार्ड दस स्थित कपड़ा व्यवसायी सुरेश कुमार अग्रवाल उर्फ डब्बू जी से रंगदारी वसूलने पहुंचे शातिर सन्नी जायसवाल के गुर्गे गौरी शंकर उर्फ जरलका को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ने के चंद घंटे बाद हीं राकेश के गुर्गों ने रंगदारी नहीं देने को लेकर शिवालय रोड वार्ड दस स्थित इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी सन्नी कुमार के घर के पास फायरिंग कर दहशत फैला दी.
बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग न केवल पुलिस के लिए चुनौती है, बल्कि स्थानीय व्यवसायियों के लिए भी खतरे की घंटी है.
वजह बदमाशों ने फायरिंग कर यह बताने की भी कोशिश की है कि उनके हौसले अभी बुलंद है. महज चार घंटे के भीतर रंगदारी से जुड़े दो मामले सामने आने के बाद बैरगनिया के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. व्यवसायी एक बार फिर आंदोलन के मूड में दिख रहे है. फिलहाल, बैरगनिया का इलाका एक बार फिर बदमाशों के निशाने पर है.
खास कर पूर्व पार्षद सह बैरगनिया के चर्चित हस्ती राजीव गौतम उर्फ राजा बाबू की हत्या के बाद सुर्खियों में आये व मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए शातिर राकेश झा के निशाने पर इलाके के व्यवसायी कुछ ज्यादा हीं है. शातिर सद्दाम एंड राकेश झा की टीम द्वारा लगातार बैरगनिया के व्यवसायी, निर्माण एजेंसियों व पूंजीपतियों से कॉल कर रंगदारी मांगी जा रहीं है.
दहशतजदा लोग रंगदारों को रंगदारी अदा भी कर रहे है. हालांकि बीच-बीच में रंगदारों के खिलाफ थाने में मामले दर्ज भी हो रहे है. रंगदारों के खिलाफ आवाज उठाने वाले पूर्व पार्षद राजीव गौतम उर्फ राजा बाबू की हत्या के बाद एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद हो गये है. 3 मई को शातिर राकेश ने जेल से मोबाइल पर कॉल कर बैरगनिया शहर के प्रख्यात इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी सन्नी कुमार से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी और शनिवार की रात उसके घर फायरिंग हुई है.
इसके पूर्व 18 अप्रैल को हीं बैरगनिया बाजार समिति परिसर में तीन गोदाम का निर्माण करा रहीं बालाजी इंटरप्राइजेज नामक कंपनी के ठेकेदार ठेकेदार भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के सेमरिया निवासी कुणाल पांडेय से बदमाशों ने मोबाइल पर कॉल कर 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने मामले में मुजफ्फरपुर से एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके पूर्व 5 मार्च 2017 को बैरगनिया के चर्चित चिकित्सक डॉ प्रदीप जासवाल से भी रंगदारी मांगी गयी थी.
जिसमें आठ मार्च को रंगदारी की रकम वसूलने पहुंचे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बदमाशों को गिरफ्तार कराने में पूर्व पार्षद राजा बाबू ने अहम भूमिका अदा की थी. इससे नाराज बदमाशों ने जेल में भी राजा बाबू की हत्या की साजिश रची और 27 मार्च को बैरगनिया शहर के मेन रोड में गोली मार कर राजा बाबू को जख्मी कर दिया था. जिनकी 29 मार्च को इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी. जनवरी 2016 में 54 करोड़ की लागत से इंडो-नेपाल सड़क सह लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट पर पुल का निर्माण करा रहे निर्माण कंपनी आरपी इंफ्रा लिमिटेड के ठेकेदार से भी कुख्यात मुकेश पाठक के नाम पर रंगदारी मांगी गयी थी.
बैरगनिया थाना में साल 2016 के जनवरी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. तब एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर निर्माण कंपनी के बैरगनिया स्थित बेस कैंप व निर्माण स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी थी. इधर, एक बार फिर रंगदारी की बढ़ती घटना दहशत का कारण बन रहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें