बोकारो : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रविवार को जिला के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों में लगे एक दिवसीय कैंप लगाये गये. पंचायतों में लगे कैंपों के अनुसार जिला भर से 26 हजार 169 चिह्नित लाभुकों ने गैस कनेक्शन के लिए आवेदन दिया. जांच-पड़ताल के बाद सही-सही लाभुकों को नि:शुल्क रसोई गैस का सिलिंडर, चूल्हा व कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. रविवार को बोकारो परिसदन में डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई.
इसमें सभी डीएलएम व प्रतिनियुक्त पदाधिकारी शामिल थे. मौके पर दिये गये डीसी श्री रे के निर्देश के अनुसार 100 से भी कम आवेदन वाली पंचायतों के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को मंगलवार अपराह्न तक अधिकाधिक चिह्नित लाभुकों के आवेदन ले लेना है. सभी आवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा जाना है. श्री रे ने चंदनकियारी प्रखंड की कुसुमकियारी पंचायत भवन को शिविर के दौरान बंद पाये जाने पर कुसुमकियारी मुखिया को हटाने का प्रस्ताव देने का निर्देश बीडीओ चंदनकियारी को दिया गया. चास प्रखंड के तुरीडीह के रोजगार सेवक अशोक कुमार दास को शिविर के दौरान पंचायत भवन देर से खोलने पर शो-कॉज देने का निर्देश दिया गया.