ट्राइबल इंडियन चेंबर का हुआ विस्तार
Advertisement
रोशन सचिव, विवेक बने कोषाध्यक्ष
ट्राइबल इंडियन चेंबर का हुआ विस्तार जमशेदपुर : सोनारी स्थित टीसीसी में ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की रविवार को एक बैठक हुई. इसमें विभिन्न जिलों के 50 आदिवासी उद्यमी एवं व्यापारी शामिल हुए. इस दौरान कमेटी का विस्तार भी किया गया. जिसके तहत सचिव रोशन हेंब्रम, संयुक्त सचिव गगन सिंकू, कोषाध्यक्ष विवेक […]
जमशेदपुर : सोनारी स्थित टीसीसी में ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की रविवार को एक बैठक हुई. इसमें विभिन्न जिलों के 50 आदिवासी उद्यमी एवं व्यापारी शामिल हुए. इस दौरान कमेटी का विस्तार भी किया गया. जिसके तहत सचिव रोशन हेंब्रम, संयुक्त सचिव गगन सिंकू, कोषाध्यक्ष विवेक मिंज, सह कोषाध्यक्ष उपेंद्र बानरा एवं मीडिया प्रभारी शंभु मुखी डुंगरी को मनोनित किया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुरा बिरूली, गाउरा पूर्ति, सुबोध लकड़ा, रामु तिर्की, सुनील सोरेन, दशरथ मुंडा, महेश कुमार मुखी, रोशन नाग, चांदमनी कुंकल, सोमाय सोरेन, कुंवर शंकर नाग को जिम्मेवारी सौंपा गया.
इस मौके पर चेंबर के अध्यक्ष खेलाराम मुर्मू ने कहा कि पब्लिक प्रोक्योमेंट पॉलिसी के तहत सिंगल प्वाइंट रजिस्ट्रेशन के लिए एसएसआइसी नयी दिल्ली से आदेश पत्र आ गया है. जल्द ही विभाग के साथ शिविर लगाकर आदिवासी उद्यमियों का पंजीयन कराया जायेगा. ताकि आदिवासी उद्यमियों एवं व्यवसायियों को एमएसएमइ भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. वहीं महासचिव बसंत तिर्की ने एनएसआइसी के विपणन सहयोग योजना के बारे में सभी को जानकारी दी. बैठक में सुनील मुर्मू, माथुर मुर्मू, राकेश उरांव, असित लकड़ा, डोमन टुडू, गोमिया सुंडी, प्रितेश खालको, मनोज लकड़ा, ब्रज देवगम, सालगे टुडू, दुर्गाचरण बारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement