13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर : 10 दिन में जमीन चिह्नित करने का निर्देश

आदित्यपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक तीन (एफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप) के अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम द्वारा भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (इडब्ल्यूएस) के लाभुकों के लिए घर बनवाये जायेंगे. इसमें लाभुकों की संख्या के अनुरूप घरों के निर्माण के लिए 10 दिनों के अंदर भूमि चिह्नित कर उसका विवरण उपलब्ध कराने का […]

आदित्यपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक तीन (एफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप) के अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम द्वारा भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (इडब्ल्यूएस) के लाभुकों के लिए घर बनवाये जायेंगे. इसमें लाभुकों की संख्या के अनुरूप घरों के निर्माण के लिए 10 दिनों के अंदर भूमि चिह्नित कर उसका विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश मिला है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी मैनेजर राहुल कुमार ने बताया कि भूमि का विवरण प्राप्त होने के बाद उक्त भूमि को नगर विकास व आवास विभाग के नाम पीएमएवाइ अंतर्गत आवास निर्माण हेतु नि:शुल्क हस्तांतरित किया जायेगा. इस संबंध में नगर विकास व आवास विभाग झारखंड सरकार की ओर से जिले के उपायुक्त को पत्र भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि भूमि का विवरण उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण का काम में प्रगति नहीं हो पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें