मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण आगजनी की घटना अग्निशमन दस्ता की मुस्तैदी से बच गयी. वरना कई गांवोंमें फैली पेट्रोलियम गैस से बड़ी तबाही मच सकती थी. घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा के पास की है. एनएच 28 पर खड़ी गैस की टैंकर में एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. टैंकर की टंकी फुट जाने की वजह से गैस रिसने लगा और आस-पास के कई गांवों में फैल गया. गैस की महक आने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड कोइसबारेमें सूचना दी.
जिसके बाद मोतीपुर फायर ब्रिगेड दल तुरंत मौके पर पहुंचीऔर आनन-फानन में गैस के रिसाव को बंद किया गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक को जप्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरर हो गया है. भीषण गर्मी के बीच गैस रिसाव से आसपास के लोग दहसत में है. जबकी फायर ब्रिगेड उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की जानकारी दे रहे है. आसपास केपांच गांव में किसी भी सूरत में आग नहीं जलाने की नसीहत दी गयी है.
VIDEO : मुजफ्फरपुर में ट्रक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत पर बवाल, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस काे खदेड़ा