मुंगेर : पुलिस की टाइगर मोबाइल टीम ने शनिवार को शहर के लाल दरवाजा गंगा नगर में उत्तर प्रदेश के एक तस्कर को सात पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. हालांकि कार्रवाई के दौरान हथियार का आपूर्तिकर्ता भाग निकला. कार्रवाई में टाइगर मोबाइल टीम को दो चक्र गोली भी चलानी पड़ी.
Advertisement
यूपी का हथियार तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
मुंगेर : पुलिस की टाइगर मोबाइल टीम ने शनिवार को शहर के लाल दरवाजा गंगा नगर में उत्तर प्रदेश के एक तस्कर को सात पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. हालांकि कार्रवाई के दौरान हथियार का आपूर्तिकर्ता भाग निकला. कार्रवाई में टाइगर मोबाइल टीम को दो चक्र गोली भी चलानी पड़ी. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने […]
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लाल दरवाजा गंगा पुल बांध पर हथियारों की बड़ी डील हो रही है. पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची, तो दो लोग पुलिस को देख कर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जो उत्तर प्रदेश के शामली जिला
यूपी का हथियार…
के लगड़ा रायखैरा गांव निवासी शहनवाज है. उसके पास से सात पिस्टल, सात अतिरिक्त मैगजीन व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि हथियार का आपूर्तिकर्ता पप्पू भाग निकला. वह लाल दरवाजा के आस-पास का ही रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहनवाज जनसाधारण एक्सप्रेस से खगड़िया पहुंचा, जहां से वह ऑटो कर मुंगेर घाट पहुंचा. वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गंगा रेलवे पुल पर चढ़ कर बांध पर उतरा. जहां पहले से ही पप्पू हथियार लेकर डिलिवरी देने के लिए तैयार था. शहनवाज ने पुलिस को बताया कि उसे उसी के गांव के मो हारुन ने हथियार लाने के लिए मुंगेर भेजा था. उसने अपना एटीएम भी दिया था. 98,000 हजार रुपये पप्पू को दिया और हथियार लेकर पुन: पुल के माध्यम से खगड़िया जा कर ट्रेन पकड़ने वाला था. वह हथियार ले जाकर हारुण को दे देता है.
दो चक्र गोली हवा में चलायी
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टाइगर मोबाइल की टीम गश्ती के दौरान लाल दरवाजा गंगानगर के पास पहुंची. टीम को देख कर एक मोटरसाइकिल सवार ने मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम के जवानों ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस और अपराधियों के बीच खींच-तान शुरू हो गयी. पुलिस द्वारा पकड़ा गया एक व्यक्ति स्थानीय था और भीड़ पुलिस की तरफ बढ़ने लगी. टाइगर मोबाइल टीम के जवानों ने दो चक्र गोली भी हवा में चलायी, लेकिन इसी दौरान स्थानीय हथियार आपूर्तिकर्ता मोटरसाइकिल से भाग निकला. जवानों ने हथियार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
तस्कर के पास से
सात पिस्टल बरामद
टाइगर मोबाइल जवान ने चलायी दो राउंड गोलियां
शहर के लाल दरवाजा गंगा नगर से पकड़ाया तस्कर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement