चाईबासा : मिश्रीलाल धरम चंद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, कोलकाता के निदेशक शिव कुमार जैन ने चाईबासा के अमलाटोला निवासी उद्योगपति स्व अशोक कुमार जैन के पुत्र अक्षय जैन पर जालसाजी कर बोलेरो क्षतिग्रस्त करने का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है. 16 जून 2017 को दर्ज मामले में बताया गया है
कि बोलेरो (जेएच 06एफ-2527) गैर कानूनी ढंग से बलपूर्वक अपने कब्जे में रखा है. कंपनी के नाम से वर्ष 2012 में एक बोलेरो खरीदी गयी थी, जो कंपनी के काम में इस्तेमाल किया जाता था. अक्षय जैन ने अवैध रूप से गाड़ी अपने पास रखा है. गाड़ी वापस मांगने पर नहीं दे रहा है. नहीं देने की धमकी दे रहा है.