मुजफ्फरपुर : बिहार के कुछ हिस्सों में मॉनसून पहुंच गया है. हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में अभी मॉनसून नहीं पहुंचा है. पश्चिम बंगाल से सटे बिहार के पूर्वी इलाकों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. पूरे बिहार में मॉनसून के छाने में तीन से पांच दिन का वक्त लग सकता है. यानी 21 से 23 जून के बीच उत्तर बिहार में मॉनसून आच्छादित हो सकता है. हालांकि, इस दौरान कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
Advertisement
पूर्वी बिहार में मॉनसून ने दी दस्तक
मुजफ्फरपुर : बिहार के कुछ हिस्सों में मॉनसून पहुंच गया है. हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में अभी मॉनसून नहीं पहुंचा है. पश्चिम बंगाल से सटे बिहार के पूर्वी इलाकों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. पूरे बिहार में मॉनसून के छाने में तीन से पांच दिन का वक्त लग सकता है. यानी 21 […]
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि बिहार के पूर्वी भागों में मॉनसून का आगमन हो गया है. उत्तर बिहार के जिलों में अगले तीन से पांच दिनों में इसके पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से उत्तर बिहार में मॉनसून के बादल देखे जा सकते हैं. तराई व मैदानी इलाके के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वानुमान की शुरुआत में 18 जून को हल्की बारिश की संभावना रहेगी.
समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में 25 से 35 मिलीमीटर व अन्य जिलों में 20-30 मिलीमीटर के बीच बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. शनिवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement