Advertisement
जानिए रस्सी पर चलने का वर्ल्ड रिकार्ड किसके नाम है
स्विट्जरलैंड के सैमुएल वोलेरी ने रस्सी पर चलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. सैमुएल ने 800 फुट की ऊंचाई पर दो वैली के बीच का सफर रस्सी पर पूरा किया है. उन्होंने यह कारनामा पूर्वी तुर्की के मलाटया पहाड़ीवाले इलाके में किया है. 32 वर्षीय वोलेरी ने यहां के मालट्या शहर में रस्सी के ऊपर […]
स्विट्जरलैंड के सैमुएल वोलेरी ने रस्सी पर चलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. सैमुएल ने 800 फुट की ऊंचाई पर दो वैली के बीच का सफर रस्सी पर पूरा किया है. उन्होंने यह कारनामा पूर्वी तुर्की के मलाटया पहाड़ीवाले इलाके में किया है.
32 वर्षीय वोलेरी ने यहां के मालट्या शहर में रस्सी के ऊपर दो कोनों के बीच चार हजार फुट की दूरी तय की, जो अपनेआप में एक नया रिकॉर्ड है. वोलेरी ने 14 मई को यह रिकॉर्ड कायम किया. इस हैरतअंगेज कारनामे को वोलेरी ने 74 मिनट में पूरा किया.
सैमुएल वोलेरी ने पहले ही प्रयास में सबसे लंबी ‘स्लैकलाइन’ का रिकॉर्ड बनाया. इतनी ऊंचाई पर भी वह बेहद आराम से संगीत सुनते रहे और रस्सी पर चलते रहे. स्लैकलाइन में दो कोनों के बीच रस्सियां बांध दी जाती है और दूसरे कोने तक चल कर पहुंचना होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement