Advertisement
डायन बता कर नाती ने की नानी की हत्या
अंधविश्वास. पाकुड़ के हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र की घटना हिरणपुर : तीन बीमार बच्चे की मौत के बाद अंधविश्वास में आकर नाती ने अपनी 75 वर्षीय नानी की डायन बताते हुए चाकू घोंप कर हत्या कर दी. मामला हिरणपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाडांगा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह 10 बजे मुर्गाडांगा निवासी […]
अंधविश्वास. पाकुड़ के हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र की घटना
हिरणपुर : तीन बीमार बच्चे की मौत के बाद अंधविश्वास में आकर नाती ने अपनी 75 वर्षीय नानी की डायन बताते हुए चाकू घोंप कर हत्या कर दी. मामला हिरणपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाडांगा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह 10 बजे मुर्गाडांगा निवासी साहेब हांसदा अपने घर के बगल में रह रही नानी छमी मुर्मू के घर चाकू लेकर अचानक पहुंचा और उनपर आरोप लगाया कि उनके दो और उनके बड़े भैया के एक लड़के को उसीने मार दिया है. विवाद बढ़ने पर आवेश में आकर साहेब हांसदा ने चाकू घोंप कर नानी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी.
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह सदल-बल घटना स्थल पहुंच कर मौके से ही आरोपित साहेब हांसदा को गिरफ्तार कर लिया. जबकि वृद्ध महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं घटना स्थल से ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. मामले को लेकर थाना कांड संख्या 45/17 के तहत मृतका की पुत्री चुमकू हांसदा के फर्द बयान पर दर्ज किया गया है.
बच्चे के शव को दफनाने के बाद की नानी की हत्या : मिली जानकारी के अनुसार आरोपित साहेब हांसदा के दो पुत्र एवं इनके बड़े भाई का एक पुत्र था. इसमें साहेब हांसदा के एक पुत्र की मृत्यु लगभग छह माह पूर्व हो गयी थी. इस घटना के तुरंत एक सप्ताह बाद ही उसके बड़े भाई के एक पुत्र की भी मृत्यु हो गयी थी. वहीं बीते गुरुवार को साहेब हांसदा के दूसरे बेटे की मृत्यु किसी कारणवश हो गयी. बताया जाता है कि किसी बीमारी के कारण समय पर सही इलाज नहीं होने के वजह से तीनों बच्चे की मौत हो गयी है. परंतु तीनों बच्चे की मौत के बाद सदमे में आये साहेब हांसदा को ऐसा लगने लगा कि घर के बगल में ही रह रही 75 वर्षीय उनकी नानी ने ही जादू-टोने कर तीनों बच्चों को मार डाला है. इसी बात को लेकर वह परेशान था और शुक्रवार को बच्चे के शव को दफनाने के बाद सबसे पहले चाकू लेकर बगल स्थित अपनी नानी के घर गया. वहां पहुंचते ही नानी पर बच्चों को जादू-टोना से मार डालने का आरोप लगाते हुए उसकी चाकू घोंप कर हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement