17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविकाओं ने प्रशिक्षण का किया बहिष्कार

रामगढ़ : प्रखंड के 236 आंगनबाड़ी सेविका शुक्रवार को भीम एप्प का प्रशिक्षण लेने प्रशिक्षण स्थल पहुंची. प्रशिक्षण स्थल पर पसरी गंदगी का अंबार देख भड़क गयीं तथा प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया. सेविकाओं ने बताया कि चारों ओर गोबर, शराब की बोतलें तथा पान पुड़िया का कचरा बिखरा हुआ था. पर प्रशिक्षण के पूर्व […]

रामगढ़ : प्रखंड के 236 आंगनबाड़ी सेविका शुक्रवार को भीम एप्प का प्रशिक्षण लेने प्रशिक्षण स्थल पहुंची. प्रशिक्षण स्थल पर पसरी गंदगी का अंबार देख भड़क गयीं तथा प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया. सेविकाओं ने बताया कि चारों ओर गोबर, शराब की बोतलें तथा पान पुड़िया का कचरा बिखरा हुआ था. पर प्रशिक्षण के पूर्व साफ कराने का कोई इंतेजाम नहीं किया गया. सेविकाओं ने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.
वहीं यहां गोबर के ढेर समीप प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान सेविकाओं ने पदाधिकारी की लापरवाही से मई 2016 से मानदेय नहीं मिलने के साथ-साथ बीएलओ में किये काम तथा पल्स पोलियों का मेहनताना नहीं देने का आरोप लगाया. चेतावनी दिया है जब तक सभी बकाये राशि का भुगतान नहीं होता है, तब तक सेविकाएं किसी प्रकार के प्रशिक्षण में भाग नहीं लेगी. प्रशिक्षण का बहिष्कार करने के बाद प्रशिक्षण देने आये प्रशिक्षक बिना प्रशिक्षण दिये ही लौट गये. बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रशिक्षण स्थल में सफाई की पूरी व्यवस्था थी. दरअसल आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मानदेय नहीं मिलने को लेकर ऐसा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें