नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन शनिवार सुबह किया. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी मेट्रो के पहले यात्री बने. उनके साथ मेट्रो मैन ई श्रीधरन भी मौजूद थे. मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन भी साथ में थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से किया. उद्घाटन के बाद मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. आइये जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें.
Futuristic infrastructure that will contribute to India's growth…PM @narendramodi and other dignitaries on the Kochi Metro. pic.twitter.com/TA2TWlm3wp
— PMO India (@PMOIndia) June 17, 2017
1. कोच्चि मेट्रो के पहले यात्री बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
2. कोच्चि मेट्रो का पहला फेज 13.2 किलोमीटर का होगा. इसका विस्तार 25 किलोमीटर तक किया जाना है.
3. कोच्चि मेट्रो का निर्माण कार्य 2013 में शुरू किया गया था.
4. इस परियोजना के लिए कुल 5,180 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान लगाया गया है.
5. 13 किलोमीटर के दायरे में 11 स्टेशन और विस्तार होने के बाद 25 किलोमीटर के दायरे में 22 स्टेशन होंगे.
6. मेट्रो चलने से अलुवा और पलरिवतोम की दूरी तय करने में महज 23 मिनट का समय लगेगा. जो की सड़क मार्ग से यह दूरी 45 मिनट में तय किया जाता रहा है.
7. मेट्रो में न्यूनतम भाड़ा 15 रुपये और अधिकतम भाड़ा 30 रुपया होगा.
8. यह देश की पहली मेट्रो है जिसमें कम्यूनिकेशन आधारित ट्रेन कंट्रोल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. इसका मकसद फ्रीक्वेंसी को बढ़ाना और त्रुटियों को कम करना है.
9. कोच्चि मेट्रो की सबसे खास बात है कि इसके हर स्टेशन किसी खास थीम पर आधारित होंगे. ये थीम समुद्री इतिहास, पश्चिमी घाट और शहर के इतिहास से संबंधित होंगे.
10. मेट्रो के शुरू हो जाने के बाद अब क्षेत्रीय संपर्क में सुधार आने और कोच्चि में ट्रैफिक की भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है.