पानागढ़ उच्च माध्यमिक पास करने वाले पुत्र के आगे की पढ़ाई के िलये पैसे की जुगाड़ नहीं हो पाने से विचलत पिता ने आत्महत्या कर ली. घटना पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना के घोषग्राम की है. मृत पिता का नाम सुभाष बाग बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने शव को उद्धार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि पुत्र इंद्रजीत बाग इस वर्ष मेमारी गंधार हाई स्कूल से उच्च माध्यमिक में 303 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ था. पुत्री प्रियंका बाग नौवीं कक्षा की छात्रा है. दोनों ही मेधावी बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित पिता सुभाष बाग पैसे की जुगत में थे. दिहाड़ी मजदूर का काम करने वाले सुभाष अपने पुत्र के आगे की पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित थे. कई जगह हाथ पैर मारा लेकिन पैसे का इंतजाम नहीं हुआ. इसी अवसाद के कारण मानिसक रूप से वह परेशान हो गये और विचलित होकर घर के पास से कुछ दूरी पर एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है.