17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में वी-मार्ट स्टोर की हुई शुरुआत

एक छत के नीचे पूरे परिवार के लिए फैशन का सामान बंपर ड्रा व लक्की ड्राॅ का मिलेगा फायदा भभुआ नगर वी-मार्ट टीयर टू व थ्री शहरों में रिटेल के बादशाह द्वारा शहर में पहले स्टोर की शुरुआत की गयी. बिहार में यह 32वां स्टोर शहर में खुला है. वी-मार्ट स्टोर में बड़े शहरों की […]

एक छत के नीचे पूरे परिवार के लिए फैशन का सामान

बंपर ड्रा व लक्की ड्राॅ का मिलेगा फायदा

भभुआ नगर वी-मार्ट टीयर टू व थ्री शहरों में रिटेल के बादशाह द्वारा शहर में पहले स्टोर की शुरुआत की गयी. बिहार में यह 32वां स्टोर शहर में खुला है. वी-मार्ट स्टोर में बड़े शहरों की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय शॉपिंग अनुभव के साथ एक ही छत के नीचे पूरे परिवार के फैशन जरूरतों का सामान उपलब्ध है. यह स्टोर जिला समाहरणालय के ठीक समीप खुला है. इस मौके पर स्टोर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मार्केटिंग मैनेजर राधेश्याम यादव ने कहा कि शहर में पहला वातानुकूलित फैशन स्टोर खुल चुका है. यहां अद्वितीय कीमत पर फैशन की नवीनतम व विशाल श्रृंखला मौजूद हैं. स्टोर मैनेजर आलोक सिंह ने कहा कि फैशन व परिवार की जरूरत के लिए यह एक पसंदीदा शॉपिंग डेस्टीनेशन हैं.

युवा वर्ग के लिए कपड़ों की अच्छी रेंज मौजूद है.

प्रोजेक्ट मैनेजर ललित मांझी ने कहा कि स्टोर में सभी वर्ग के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है. वी-मार्ट पर हमारी सारी गतिविधियों का केंद्र बिंदु ग्राहक हैं. स्टोर की लॉचिंग पर ग्राहकों को प्रत्येक खरीद पर ऑफर की भी पेशकश की गयी है, जिसमें 2999 या इससे अधिक की खरीद पर पांच सौ रुपये की फ्री शॉपिंग का मौका मिलेगा. 349 या उससे अधिक की खरीदारी पर लक्की ड्रा में भाग लेकर बाइक, एलइडी, रेफ्रिजेटर, आयरन व दीवार घड़ी जीतने का मौका मिल सकता है. शहरवासियों को भी इस अत्याधुनिक स्टोर के खुल जाने से वाराणसी व दिल्ली के रेट पर फैशनेबल कपड़े मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें