12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग संस्थानों की जांच हो : अभिभावक महासंघ

धनबाद. झारखंड अभिभावक महासंघ ने शुक्रवार को डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों की जांच की मांग की है. महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें मांग पत्र सौंपा और अविलंब जांच के बाद कार्रवाई की मांग की. महासचिव मनोज मिश्रा ने बताया कि कई कोचिंग संस्थान नियम विरुद्ध संचालित हो रहे हैं. […]

धनबाद. झारखंड अभिभावक महासंघ ने शुक्रवार को डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों की जांच की मांग की है. महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें मांग पत्र सौंपा और अविलंब जांच के बाद कार्रवाई की मांग की. महासचिव मनोज मिश्रा ने बताया कि कई कोचिंग संस्थान नियम विरुद्ध संचालित हो रहे हैं. ऐसे कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई का आदेश मुख्यमंत्री भी दे चुके हैं.

मामले में डीइओ डॉ कुमारी ने आश्वासन दिया कि बीइइओ के माध्यम से सभी कोचिंग संस्थानों के संबंध में जानकारी ली जायेगी और उसके बाद जांच कमेटी गठित कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल ने डीएवी मुगमा के मामले में हर हर प्रसाद लाला द्वारा मुख्यमंत्री से की गयी शिकायत के आलोक में जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी. इसके अलावा महासंघ ने धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम से संबंधित एक मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में महासंघ अध्यक्ष रणविजय सिंह, उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय शामिल थे.

डीएसइ नहीं तो कोई नहीं : महासंघ ने डीएसइ विनीत कुमार को उनके कार्यालय के लिपिकों से संबंधित शिकायत की है. महासचिव श्री मिश्रा ने बताया कि जब भी डीएसइ किसी काम से बाहर रहते हैं, उनके कार्यालय के कर्मचारी कार्यालय से गायब रहते हैं. मामले में कई बार लिखित शिकायत कर चुका हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. कार्यालय में कर्मचारी रहते हैं या नहीं, इसका प्रमाण कार्यालय में लगा सीसीटीवी से मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें