22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में चढ़ने के दौरान उचक्कों ने उड़ाया पर्स

बीएसएनएल के क्लर्क व उनकी मां के पर्स की चोरी पर्स में था यात्रा टिकट नकदी व जेवर बक्सर: मुगलसराय-दानापुर रेलमंडल के स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा भगवन भरोसे है. हाल के दिनों में लुटेरों और बदमाशों की सक्रियता से ट्रेनों में सफर तो खतरनाक हो ही गया है. ट्रेन में सवार होने के दौरान […]

बीएसएनएल के क्लर्क व उनकी मां के पर्स की चोरी

पर्स में था यात्रा टिकट नकदी व जेवर

बक्सर: मुगलसराय-दानापुर रेलमंडल के स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा भगवन भरोसे है. हाल के दिनों में लुटेरों और बदमाशों की सक्रियता से ट्रेनों में सफर तो खतरनाक हो ही गया है. ट्रेन में सवार होने के दौरान यात्रियों से छिनतई व चोरी की घटनाएं भी आम हो गयी हैं. शुक्रवार को आरा से कल्याण (मुंबई) जा रहे एक बीएसएनएल क्लर्क के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. आरा स्टेशन में ट्रेन पर चढ़ते समय उचक्कों ने बीएसएनएल के क्लर्क मुरलीधर राम के पॉकेट से पर्स उड़ा लिया. इसका आभास होते ही उन्होंने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन उचक्के फरार हो चुके थे, तभी उनकी मां काल्हि देवी ने भी अपना मनी बैग चोरी हो जाने की बात बतायी. उसमें जेवर भी था.

क्लर्क ने बक्सर में जीआरपी को केस के लिए आवेदन देना चाहा, लेकिन ट्रेन में सवार स्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने उन्हें बताया कि वे कल्याण में ही एफआइआर कर देंगे. वाहन से केस यहां ट्रांसफर आ जायेगा. नासरीगंज थाने के खिरियांव गांव निवासी बीएसएनएल के रिटायर्ड क्लर्क अपनी मां, पत्नी, बेटा व बेटी के साथ कल्याण जा रहे थे. उन्होंने बताया कि सांताक्रुज जूहु रोड में चीफ जनरल ऑफिस में पदस्थापित हैं. मोबाइल व यात्रा टिकट चोरी होने को लेकर वे खासा परेशान दिखे. हालांकि टीटीइ ने उन्हें यात्रा के लिए वैध टिकट बनाकर दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें