17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षरता के साथ-साथ कुरीतियों को भी दूर करें

लोहरदगा : नवा बिहान प्रखंड साक्षरता समिति किस्को की बैठक बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत वार प्रेरकों के साक्षरता कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. मौके पर बीइइओ ने कहा कि हम साक्षरता कर्मी को बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है. पढ़ाई लिखाई […]

लोहरदगा : नवा बिहान प्रखंड साक्षरता समिति किस्को की बैठक बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत वार प्रेरकों के साक्षरता कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. मौके पर बीइइओ ने कहा कि हम साक्षरता कर्मी को बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है. पढ़ाई लिखाई के साथ साथ समाज के कुरीतियों को भी दूर करना हम सबकी जिम्मेवारी है.
समाज में जो भी कुरीतियां है उसे हटाने के लिए समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है. तभी हम साक्षरता अभियान के लक्ष्य को पूरा कर पायेंगे.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनुराधा रानी ने कहा कि समाज के निरक्षर व्यक्ति को साक्षरता केंद्र में लाने के लिए उसे प्रोत्साहित करना हेागा. यदि कोई भी अनपढ़ रहेंगे, तो कोई भी सादा कागज में उसके साथ धोखा धड़ी कर सकता है. इसके लिए उसे प्रेरित करना होगा.
उन्होंने कहा कि अक्षर ज्ञान रहने पर हम ठगे नहीं जायेंगे. उन्होंने निरक्षरों को साक्षर बनाते हुए पंचायत को पूर्ण साक्षर बनाने की बात कही.
जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेंद्र उरांव ने कहा कि प्रेरकों को जो भी कार्य दिया जाता है उसे वे ईमानदारी पूर्वक ससमय पूरा करें और जानकारी कार्यालय को दें.
जो भी निरक्षर पंचायत में छूट गये हैं उन्हें 19 जून तक वीटी के साथ प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही अगस्त में होनेवाली महापरीक्षा में जो नवसाक्षर भाग लेंगे, उन्हें सूचीबद्ध कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया. धन्यवाद ज्ञापन अनुज कुमार उरांव ने दिया. मौके पर अरशद अंसारी, बालमुनी कुमारी, नूरजहां बेगम, सुखराम उरांव, पूनम खाखा, अर्चना देवी, सुचिता भेंगरा आदि मौजूद थे.
आईटीडीए निदेशक ने निरीक्षण किया
किस्को. आइटीडीए निदेशक रवींद्र कुमार सिंह ने प्रखंड मुख्यालय किस्को का निरीक्षण किया.मौके पर आइटीडीए निदेशक रवींद्र कुमार सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव को शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कर्मियों को अपने अपने कार्य क्षेत्र में रहकर जल्द से जल्द शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड कर्मी अपने कार्यों के प्रति निष्ठा व लगन के साथ कार्य करें. मेहनत करने से कर्मी पीछे न हटें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें