Advertisement
बिहार पहुंचा मॉनसून : दो दिन बाद पटना पहुंचने की संभावना
पटना : बिहार के पूर्वी हिस्सों पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, बांका व किशनगंज में माॅनसून ने शुक्रवार को दस्तक दे दी है, लेकिन पटना तक माॅनसून को पहुंचने में अभी दो दिन का समय और लग सकता है. माॅनसून के यहां पहुंचने के बाद बिहार के पूर्वी हिस्सों में बारिश होगी. हालांकि तीन से चार दिनों […]
पटना : बिहार के पूर्वी हिस्सों पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, बांका व किशनगंज में माॅनसून ने शुक्रवार को दस्तक दे दी है, लेकिन पटना तक माॅनसून को पहुंचने में अभी दो दिन का समय और लग सकता है. माॅनसून के यहां पहुंचने के बाद बिहार के पूर्वी हिस्सों में बारिश होगी. हालांकि तीन से चार दिनों में पूरे बिहार में माॅनसून की बारिश शुरू हो जायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सेन गुप्ता ने कहा कि बिहार में पिछले साल माॅनसून 17 जून को पहुंचा था और इस साल माॅनसून पूर्णिया के बीच से 16 जून को प्रवेश कर गया है.
बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश देर शाम से शुरू भी हो गयी है. उन्होंने कहा कि तत्काल कुछ जिलों में हल्की व मॉडरेट बारिश होगी. बारिश के कारण मौसम सुहाना हो जायेगा और पटना के अधिकतम तापमान में गिरावट होगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में पारा काफी चढ़ गया था और लोग गरमी से परेशान थे. इस बारिश के कारण लोगों को इस भीषण गरमी से राहत मिलेगी. शुक्रवार को पटना का अधिकतम पारा 36.8 डिग्री, गया का अधिकतम पारा 38.9 डिग्री, भागलपुर का अधिकतम पारा 36.5 डिग्री व पूर्णिया का अधिकतम पारा 34.4 डिग्री रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement