11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष इगो प्रॉब्लम छोड़े, एकजुट हो रघुवर सरकार को करे विदा : लालू

देश में किसान व जवान मर रहे हैं, जुमलेबाजी से चल रहा है देश रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड की स्थिति अच्छी नहीं है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. ऐसे में विपक्ष को अपनी एकजुटता दिखानी होगी. विपक्ष अपना इगो प्रॉब्लम छोड़ एकजुट हो […]

देश में किसान व जवान मर रहे हैं, जुमलेबाजी से चल रहा है देश

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड की स्थिति अच्छी नहीं है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. ऐसे में विपक्ष को अपनी एकजुटता दिखानी होगी. विपक्ष अपना इगो प्रॉब्लम छोड़ एकजुट हो और रघुवर सरकार की विदाई करे.

श्री लालू शुक्रवार को मोरहाबादी अतिथिशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या केवल झारखंड में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में कर रहे हैं. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान में भी किसान मर रहे हैं. देश में जवान और किसान मर रहे हैं. देश केवल जुमलेबाजी से चल रहा है. चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसानों को उसकी उपज के समर्थन मूल्य का चार गुना देंगे, लेकिन आज तक किसानों को वह नहीं मिला. नरेंद्र मोदी घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. किसानों का कर्ज माफ भी आज तक नहीं हुआ. मामला तुल पकड़ता जा रहा है. देश में दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही गयी थी. मोदी से पूछें कि अब तक कितनों को नौकरी दी है. देश तानाशाही की तरफ जा रहा है.

लालू गीदड़ भभकी से डरनेवाला नहीं : श्री लालू ने कहा कि मोदी के सामने जो नहीं झुकता है, उसके खिलाफ सीबीआइ व इनकम टैक्स की छापेमारी करवायी जा रही है. लालू यादव गीदड़ भभकी से डरनेवाला नहीं है. मुकदमा चल रहा है. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

इंटरनेट के जमाने में खुरपी-कुदाल बनाना सिखा रहे हैं : आज इंटरनेट का जमाना है. कुदाल की जगह ट्रैक्टर ने ले ली है. सब काम इंटरनेट पर किये जा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को खुरपी-कुदाल बनाना सिखा रहे हैं.

मायावती को मैं भेजूंगा राज्यसभा: एक सवाल के जवाब में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मायावाती ने खुद से कितनों को राज्यसभा भेज दी हैं. उन्हें राज्यसभा में जाने के लिए सहयोग की क्या जरूरत है. अगर जरूरत होगी, तो मैं मायावती को राज्यसभा भेजूंगा.

पहले भाजपा पत्ता खोले: राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में श्री लालू ने कहा कि फिलहाल राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी के पेट में हैं.

पहले भाजपा अपना पत्ता खोले. विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी अधिकृत हैं.

का चाहते हैं, भाजपा को राज्य दे दें : जब उनसे पूछा गया कि क्या बिहार में नीतीश के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है क्या? इस पर उन्होंने कहा कि बिहार में गठबंधन को क्या होगा. बार-बार आप लोग एक ही सवाल क्यों पूछते हैं. आप लोग क्या चाहते हैं कि हम लोग लड़ जायें और देश की सत्ता भाजपा को सौंप दें.

रामदेव बाबा से फुकवा कर आया है योगी : एक सवाल के जवाब में श्री लालू ने कहा कि योगी तो योगी है. योगी राज्य संभालें, हमला करना उनका काम नहीं है. उत्तरप्रदेश में विधि-व्यवस्था की स्थिति भयावह है. दलित मारे जा रहे हैं. योगी रामदेव बाबा से फुकवा कर आया है. राम देवा बाबा भी बड़े संत हैं.

बंधु, अन्नपूर्णा व सुखदेव भी मिले लालू से

रांची. शुक्रवार की सुबह से ही राजकीय अतिथिशाला में राजद नेताओं की भीड़ लगी रही. लालू प्रसाद यादव लगभग 9.30 बजे अतिथिशाला पहुंचे. उनके साथ काफी संख्या में समर्थक भी थे. अतिथिशाला पहुंचते ही लालू प्रसाद ने केवल चाय पी और सो गये. दिन के 11 बजे राजद की पूर्व विधायक अन्नपूर्णा देवी पहुंची. इसके बाद जेवीएम नेता बंधु तिर्की अपने समर्थकों के साथ लालू से मिलने पहुंचे. करीब 2.15 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत भी पहुंचे.

गठबंधन के नाम पर नहीं होनी चाहिए खानापूर्ति

रांची : यूपीए के अंदर आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर प्लॉट तैयार हो रहा है़ कांग्रेस ने भी इस दिशा में पहल शुरू की है़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत शुक्रवार को प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेने से मिलने पहुंचे़

श्री सोरेन से आनेवाले समय में गंठबंधन को लेकर चर्चा की़ गठबंधन के स्वरूप पर अपनी बातें रखी़ श्री भगत का कहना था कि गठबंधन व्यावहारिक होना चाहिए़ गठबंधन बड़ा नहीं, मजबूत होना चाहिए़ जिनका वजूद हो, जिनका आधार हो, उनके साथ बातचीत होनी चाहिए़ इधर, इस बाबत पूछने पर श्री भगत ने कहा कि आचार-पापड़ से पेट नहीं भरा जा सकता है़

पेट भरने के लिए पूरा खाना जरूरी है़ हमारा मानना है कि आनेवाले समय में चुनौती गंभीर है़ गठबंधन जमीनी स्तर पर मजबूत होना चाहिए़ केवल गठबंधन के नाम पर खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए़ पूरी रणनीति के साथ चुनाव लड़ना होगा़ हमें साझा मंच बनाना है, तो तैयारी पहले से करनी होगी़ गठबंधन को मुद्दों की राजनीति के साथ आगे बढ़ना होगा़ गठबंधन के व्यावहारिक पक्ष को ध्यान में रख कर बातें करनी होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें