ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन HTC U11 को लांच कर दिया है. HTC U11 स्मार्टफोन ताइवान में मई में लांच किया गया था.
यह स्मार्टफोन एज सेंस फीचर के साथ आता है, जो स्मार्टफोन में आया पूरी तरह से एक नया फीचर है.यह आपको स्मार्टफोन की साइड फ्रेम पर इशारों के साथ कई एक्शन्स और जेस्चर्स तक पहुंचने में मदद करता है.
इस स्मार्टफोन की कीमत 51,990 रुपये रखी गयी है. HTC U11 स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक ऑनलाइन अमेजन इंडिया और ऑफलाइन, दोनों तरह के स्टोर्स में उपलब्ध होंगे. HTC U11 अमेजिंग सिल्वर, ब्रिलिएंट ब्लैक, सैफायर ब्लू, आइस व्हाइट, सोलर रेड कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा.
इसके अलावा, प्री-ऑर्डर के लिए यह स्मार्टफोन 17 जून से HTC e-store पर उपलब्ध होगा. प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स को कंपनी 1,999 रुपये की कीमत का फ्री HTC फ्लिप कवर देगी.
साथ ही कस्टमर्स को 10 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. यह ऑफर स्टैंडर्ड चार्टर्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
#Samsung #Galaxy J7 Prime हुआ इतना सस्ता, जानें नयी कीमत और फीचर्स
HTC U11के स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर-
- एचटीसी सेंस स्किन के साथ यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलताहै
- 5.5 इंच क्वाड एचडी (1440×2560 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले
- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए आईपी67 सर्टिफिकेशन
- 2.45 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर
- 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध
- माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2 टीबी तक एक्सपैंडेबल स्टोरेज
- होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड
- 1.4 माइक्रोन पिक्सल, अपर्चर एफ/1.7, डुअल-एलईडी फ्लैश, स्लो मोशन और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा
- फेस डिटेक्शन, प्रो मोड, 32 सेकेंड लांग एक्सपोजर और रॉ फॉरमेट सपोर्ट, एचडीआर बूस्ट, पैनोरमा और हाइपरलैप्स जैसे कैमरा फीचर्स
- सेल्फी स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा बीएसआई सेंसर और फुल एचडी रिकॉर्डिंग के साथ
- फ्रंट कैमरे में लाइव मेक-एप, ऑटो सेल्फी, वॉयस सेल्फी, एचडीआर बूस्ट और सेल्फी पैनोरमा जैसे फीचर्स
- 3000 एमएएच की बैटरीदेगी 24.5 घंटे तक का टॉकटाइम और 14 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम
- फोन में एक्स्ट्रा पावर सेविंग मोड और क्विच चार्ज 3.0 सपोर्टभी है
- कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और एनएफसी
- दो एआई असिस्टेंट- गूगल असिस्टेंट और अमेजन अलेक्सा सपोर्ट
- ऑडियो क्वालिटी के लिए एचटीसी यूसोनिक ईयरबड के साथ एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन, एचटीसी बूमसाउंड हाई-फाई एडिशन, 3डी ऑडियो रिकॉर्डिंग और हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो