सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं से ग्रामीण काफी त्रस्त हैं. राशन कार्ड में अनुमोदन में हुई धांधली का खामियाजा गरीब लोगों को भूगतना पर रहा है. उनका कहना है कि गांव के कई गरीब जनताओं के बीपीएल कार्ड क एपीएल में तब्दील कर दिया गया है. इस वजह से निम्न वर्ग के लोगों को बीपीएल सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है.
धांधली के शिकार हुए ऐसे गरीबों को चिह्नित कर उनका एपीएल कार्ड रद्द कर वापस बीपीएल कार्ड मुहैया कराने की मांग की गयी. साथ ही हाथिघिसा के फोरिया मोड़ से जमींदारगुड़ी चार किमी, विजयनगर से मदनजोत दो किमी व हचाइ मल्लिक जोत से चंगलबस्ती दो किमी तक पक्की सड़क का जल्द से जल्द निर्माण किया जाये. उनका कहना है कि उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय फंड से जारी 96 लाख रुपये के लागत से हचाइ मल्लिक से जमींदारगुड़ी के बीच पक्की सड़क का निर्माण कार्य कई महीने पहले शुरु हुआ था जो समाप्त करने से काफी पहले ही बंद हो गया. काम बीच में ही अधूरा छोड़ देने से सड़क की अवस्था और खस्ता हो गयी है. इस वजह से इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं भी काफी बढ़ गयी है.
सभाधिपति ने ज्ञापन स्वीकार कर सभी मुद्दों पर गौर करने और जल्द काम पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समस्याओं से जल्द ग्रामीणों को मुक्त नहीं कराया गया तो वृहतर आंदोलन किया जायेगा.