10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलभूत समस्याओं को लेकर कॉमरेडों ने किया प्रदर्शन

सिलीगुड़ी. माकपा की फांसीदेवा प्रखंड के हाथिघिसा अंचल कमेटी के बैनर तले कॉमरेडों ने गुरुवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद (एसएमपी) में गांव की कई मूलभूत समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद किया. माकपाइयों के इस आंदोलन में गांव की समस्या के मद्देनजर भारी तादाद में ग्रामीणों ने शिरकत किया और एसएमपी के सभाधिपति दफ्तर के सामने […]

सिलीगुड़ी. माकपा की फांसीदेवा प्रखंड के हाथिघिसा अंचल कमेटी के बैनर तले कॉमरेडों ने गुरुवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद (एसएमपी) में गांव की कई मूलभूत समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद किया. माकपाइयों के इस आंदोलन में गांव की समस्या के मद्देनजर भारी तादाद में ग्रामीणों ने शिरकत किया और एसएमपी के सभाधिपति दफ्तर के सामने घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में प्रदर्शनकारियों के अगुवा नेताओं का एक प्रतिनिधिदल सभाधिपति तापस सरकार को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शनकारियों के वरिष्ठ माकपा नेता मीर कुमार का कहना है कि हाथिघिसा गांव की वर्षों पुरानी कई मौलिक समस्या है. वर्षों से गांव का विकास नहीं हो रहा.

सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं से ग्रामीण काफी त्रस्त हैं. राशन कार्ड में अनुमोदन में हुई धांधली का खामियाजा गरीब लोगों को भूगतना पर रहा है. उनका कहना है कि गांव के कई गरीब जनताओं के बीपीएल कार्ड क एपीएल में तब्दील कर दिया गया है. इस वजह से निम्न वर्ग के लोगों को बीपीएल सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है.

धांधली के शिकार हुए ऐसे गरीबों को चिह्नित कर उनका एपीएल कार्ड रद्द कर वापस बीपीएल कार्ड मुहैया कराने की मांग की गयी. साथ ही हाथिघिसा के फोरिया मोड़ से जमींदारगुड़ी चार किमी, विजयनगर से मदनजोत दो किमी व हचाइ मल्लिक जोत से चंगलबस्ती दो किमी तक पक्की सड़क का जल्द से जल्द निर्माण किया जाये. उनका कहना है कि उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय फंड से जारी 96 लाख रुपये के लागत से हचाइ मल्लिक से जमींदारगुड़ी के बीच पक्की सड़क का निर्माण कार्य कई महीने पहले शुरु हुआ था जो समाप्त करने से काफी पहले ही बंद हो गया. काम बीच में ही अधूरा छोड़ देने से सड़क की अवस्था और खस्ता हो गयी है. इस वजह से इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं भी काफी बढ़ गयी है.

सभाधिपति ने ज्ञापन स्वीकार कर सभी मुद्दों पर गौर करने और जल्द काम पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समस्याओं से जल्द ग्रामीणों को मुक्त नहीं कराया गया तो वृहतर आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें