11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”किसान देश की रीढ़, कृषि के विकास से होगा देश का विकास”

डुमरी प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान शुरू डुमरी. कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के तत्वावधान में डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान शुरू हुआ. अभियान सह कार्यशाला का उद‍्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, प्रमुख यशोदा देवी, उप प्रमुख उषा देवी, बीस सूत्री […]

डुमरी प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान शुरू
डुमरी. कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के तत्वावधान में डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को तीन दिवसीय कृषि जागृति अभियान शुरू हुआ. अभियान सह कार्यशाला का उद‍्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, प्रमुख यशोदा देवी, उप प्रमुख उषा देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष लालमोहन महतो, जिप सदस्य भोला सिंह व दिनेश महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ यहां के किसान है. कृषि के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है. जब तक देश के किसान सुदृढ़ नहीं होंगे, तब तक देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होगी. कार्यशाला में आये किसानों और पंचायत प्रतिनिधियों को विभिन्न योजनाओं और उन्नत कृषि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. अभियान के दौरान मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग, जिला गव्य विकास विभाग, पैक्स, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल में भी किसानों को कई जानकारी दी गयी. इस दौरान पांच किसानों को अनुदानित दर पर वर्मी बैड व स्प्रै मशीन दिया गया.
अभियान के दौरान 11 सौ किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी विरतण किया जायेगा. मौके पर डुमरी बीडीओ मनोज कुमार, अभियान के नोडल पदाधिकारी सह जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी बाला साहब, किसान विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. अजय द्विवेदी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा, बीटीएम मुकेश कुमार, एटीएम रमीज अख्तर, बरकत अली, डेगनारायण महतो, अनिल कुमार, फलजीत महतो, किरण देवी, विवेक कुमार, अजीत माथुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें