Advertisement
सीसीटीवी की जद में रहेगा शहर
हजारीबाग : जिला प्रशासन की पहल पर हजारीबाग को स्मार्ट सीटी के रूप में विकसित करने की पहल हो रही है. गुरुवार को बीएसएनएल की ओर से सूचना भवन में प्रेजेंटेशन दिया गया. इसके लिए पूरे शहर का सर्वे किया जायेगा. यहां डीसी रविशंकर शुक्ला व आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे भी मौजूद थे. पीडब्ल्यूसी के […]
हजारीबाग : जिला प्रशासन की पहल पर हजारीबाग को स्मार्ट सीटी के रूप में विकसित करने की पहल हो रही है. गुरुवार को बीएसएनएल की ओर से सूचना भवन में प्रेजेंटेशन दिया गया. इसके लिए पूरे शहर का सर्वे किया जायेगा.
यहां डीसी रविशंकर शुक्ला व आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे भी मौजूद थे. पीडब्ल्यूसी के रमण दीप ने सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सिटी सर्विलांस सिस्टम, सेटअप वाइफाइ पोर्टल, स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम, स्मार्ट पार्किंग सिस्टम सहित दर्जनों बिंदुओं पर जानकारी दी. वहीं देश की पहली स्मार्ट सीटी पुणे शहर का वीडियो भी दिखाया गया.
डीसी ने कहा कि योजना की शुरुआत सीमित बजट को देखते हुए होगी. सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम किन-किन स्थलों पर लगना है. इन स्थलों का चयन जरूरी है. उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों को एक टीम बनाकर काम करने को कहा. इसमें प्रशासन के भी चार सदस्य शामिल रहेंगे.
सात दिनों के अंदर पूरे शहर का सर्वे कर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कहा अभी शहर में 25 सीसीटीवी कैमरे कार्य कर रहे हैं, जिनका कंट्रोल रूम से संचालन किया जा रहा है. इससे संबंधित एक प्रस्ताव डीवीसी मुख्यालय कोलकाता को भेजा गया है. जल्द ही स्वीकृत राशि से सीसीटीवी से संबंधित कार्य पूरा करने की योजना है. मौके पर बीएसएनएल के अनिल जैन व श्री शावंत सहित डीपीओ प्रवीण कुमार सुमन, सीएससी मैनेजर रौशन आदि मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement