12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवसर. सुपर-30 की प्रवेश परीक्षा राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में 25 को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण भी दे सकेंगे परीक्षा

धनबाद: सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने गुरुवार को राजकमल सविमं में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार होने वाली प्रवेश परीक्षा में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ-साथ दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं. बताया कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए करीब 100 सीटें होंगी, जो वर्ष […]

धनबाद: सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने गुरुवार को राजकमल सविमं में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार होने वाली प्रवेश परीक्षा में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ-साथ दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं. बताया कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए करीब 100 सीटें होंगी, जो वर्ष 2019 की आइआइटी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे.

दसवीं पास बच्चों के लिए लेवल वन एवं 12वीं पास बच्चों के लिए लेवल टू की परीक्षा होगी. टेस्ट में 30 सवाल होंगे, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ के दस-दस सवाल एनसीइआरटी से पूछे जायेंगे. टेस्ट के लिए पंजीयन फॉर्म शुक्रवार से राजकमल सविमं में 60 रुपये में मिलेंगे. भरे हुए फॉर्म प्रवेश परीक्षा के दिन जमा कर भी परीक्षा में छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं. प्रेस वार्ता में स्कूल के उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, सचिव बिनोद कुमार तुलस्यान मौजूद थे.

अक्तूबर से ऑनलाइन लेक्चर
सुपर 30 के संस्थापक श्री कुमार ने बताया कि आज तक किसी से भी एक रुपया हमने चंदा नहीं लिया. 30 बच्चों को पढ़ाना, उनके रहने-खाने का खर्च संस्थान में सब कुछ नि:शुल्क रहता है. ऐसे में दसवीं उत्तीर्ण 100 बच्चों के पढ़ाई एवं रहने-खाने के खर्च में मुश्किल होगी. इसलिए दो स्रोत से इन बच्चों पर होने वाले खर्च का वहन होगा. पहला कि अक्तूबर महीने से यू-ट्यूब मॉडल पर एक लेक्चर वीडियो जारी किये जायेंगे. एक रुपये अगर एक बार लेक्चर सुनने से मिलेंगे तो लाखों बच्चों के सुनने से लाखों रुपये मिलेंगे. दूसरा कॉमन सर्विस सेंटर की बात चल रही है, जिससे भी कुछ राशि मिलेगी. संस्था की वेबसाइट को भी जल्द ही और बेहतर बनाया जायेगा. इस वर्ष चयनित बच्चों में तीन धनबाद व आसपास के हैं.
सम्मानित होंगे बच्चे
श्री कुमार ने बताया कि सुपर 30 में पढ़े बच्चों को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में एक छोटा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा. शुरुआती दौर में सुपर 30 से झारखंड के एक बच्चे का चयन आइआइटी में हुआ था, उसके पिताजी लालटेन बेचते थे. अभी भी गरीब मेधावी बच्चे कई आ रहे हैं.
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
सुपर 30 एवं उसके संस्थापक श्री कुमार पर फिल्मायी जा रही फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्तूबर महीने से शुरू होगी और अगले साल फिल्म रिलीज होगी. फिल्म के लेखक संजीव दत्ता हैं, जो कई बेहतरीन फिल्मों के स्क्रिप्ट लिख चुके हैं. इस फिल्म की भी स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है. फिल्म में अभिनेता के लिए ऋतिक रोशन से बातचीत चल रही है. उन्हें प्रोजेक्ट पसंद भी आया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वे कैंब्रिज नहीं जा सके और फिर सुपर 30 की शुरुआत की. यह फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणादायी होगी. फिल्म के अंतिम एक मिनट में संस्था में पढ़े बच्चों को दिखाया गया है. संस्था की शुरुआत 17 साल पहले हुई थी और प्रोग्राम शुरू होने के छह महीने बाद सुपर 30 नाम रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें