12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल से बात कर रहे डीएसइ को बाहर निकाला

जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण शाहपुर-गढ़वा मार्ग का कार्य शुक्रवार से होगा शुरू मेदिनीनगर : पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार को जिला योजना समिति की बैठक में मोबाइल से बात करना महंगा पड़ा. जिला के प्रभारी सह श्रम नियोजन व प्रशिक्षण […]

जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री ने
पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण
शाहपुर-गढ़वा मार्ग का कार्य शुक्रवार से होगा शुरू
मेदिनीनगर : पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार को जिला योजना समिति की बैठक में मोबाइल से बात करना महंगा पड़ा. जिला के प्रभारी सह श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के मंत्री राज पलिवार गुरुवार को डीआरडीए सभागार में जिला योजना समिति की बैठक कर रहे थे.
इस दौरान उनकी नजर डीएसइ पर पड़ी जो बैठक कक्ष में थे और मोबाइल से बात कर रहे थे. इसे मंत्री ने गंभीरता से लिया. डीएसइ को कड़ी फटकार लगाते हुए बैठक से बाहर का रास्ता दिखा दिया. बैठक में वित्त वर्ष 2017-18 के लिए जिला योजना अनाबद्ध राशि से 163 करोड़ 45 लाख की राशि से निर्माणाधीन योजनाओं की सूची अनुमोदन के लिए लाया गया. बताया गया कि चालू वित वर्ष में इस योजना मद में 7 करोड़ 25 लाख 53 हजार का आवंटन प्राप्त हुआ है. प्राप्त आवंटन के आधार पर योजनाओं के सूची को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन के लिए मंत्री श्री पलिवार ने उपायुक्त अमीत कुमार को अधिकृत किया. बैठक में एनएच-75 के तहत पड़वा से गढ़वा तक सड़क निर्माण में विलंब का मामला उठा. इस पर यह बताया गया कि इस पथ निर्माण कार्य के संवेदक को काली सूची में डाल दिया गया है.
तय किया गया कि उक्त एजेंसी को भविष्य में पलामू में कोई कार्य नहीं दिया जायेगा. बैठक में तय किया गया कि चैनपुर से हुटार, छतरपुर से जपला तक जो सड़क बन रही है, उसके दोनों किनारे नाली का भी निर्माण कराया जायेगा. बैठक में इसे भी स्वीकृति दी गयी. बैठक में तय किया गया कि वैसे चापानल जो मामूली देखरेख के अभाव में बेकार पड़ी है, उसकी सूची कार्यपालक अभियंता को दी जायेगी, ताकि उसकी मरम्मत हो सके. इसके अलावा शाहपुर गढ़वा मार्ग में बोरिंग के नाम पर जो गड़बड़ी हुई है, उसकी जांच के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि इस मामले में कार्यपालक अभियंता ने लापरवाही बरती है.
इस पर मंत्री श्री पलिवार ने कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही शाहपुर-गढ़वा पथ निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया. मंत्री ने कहा कि जब कार्य को स्वीकृति मिली है, तो कार्य में विलंब क्यों हो रहा है. इस पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि शुक्रवार से किसी भी हाल में कार्य शुरू कर दिया जायेगा. बैठक में आपदा प्रबंधन के तहत किसानों की क्षतिपूर्ति के लंबित मामलों तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा का भुगतान ससमय हो, इसके लिए बीमा कंपनी से संपर्क स्थापित करने को कहा गया. साथ ही जिला परिषद के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र के प्रभावित किसानों के सूची उपलब्ध कराने को कहा गया.
बैठक में वैसे पदाधिकारी जो विलंब से पहुंचे, उन्हें बैठक से बाहर ही रखा गया. वहीं डीएसइ को मंत्री श्री पलिवार ने बैठक से बाहर किया. बैठक में सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, झारखंड राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष सह विधायक आलोक चौरसिया, हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, उपायुक्त अमीत कुमार, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा, डीडीसी रविशंकर वर्मा, एसडीओ नैंसी सहाय, पांकी के विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह, चतरा सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी, छतरपुर एसडीओ राजेश प्रजापति, हुसैनाबाद एसडीओ सुरजीत सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें