Advertisement
शर्मनाक! कुल्हाड़ी से मारकर बेटे ने मां की कर दी हत्या
मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कुंभी खुर्द गांव में बेटे ने मां की हत्या कर दी. घटना बुधवार की शाम की है. पुलिस ने आरोपी पुत्र नागेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि नागेंद्र चौधरी का भाई के साथ विवाद चल रहा था. इसी को […]
मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कुंभी खुर्द गांव में बेटे ने मां की हत्या कर दी. घटना बुधवार की शाम की है. पुलिस ने आरोपी पुत्र नागेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि नागेंद्र चौधरी का भाई के साथ विवाद चल रहा था. इसी को लेकर अक्सर घर में विवाद होता था. डीएसपी डॉ हीरालाल रवि ने बताया कि बुधवार की शाम नागेंद्र चौधरी और उसकी मां मंगेरिया कुंवर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान नागेंद्र ने कुल्हाड़ी से मारकर मां की हत्या कर दी. इसके बाद वह घर में बैठा रहा. उस वक्त अन्य चार भाई काम के सिलसिले में घर से बाहर थे.
घटना के कुछ देर बाद जब उसका छोटा भाई योगेन्द्र चौधरी घर आया तो उसने नागेंद्र से मां के बारे में पूछा. नागेंद्र ने बताया कि मां उधर पड़ी हुई है. योगेंद्र जब वहां गया तो देखा कि उसकी मां मृत पड़ी है. इसके बाद योगेंद्र ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गये. यह देख नागेंद्र भागने लगा . लोगों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement