जमशेदपुर: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) एवं जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) की प्रवेश परीक्षा में साकची स्थित कोचिंग संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है.
एम्स प्रवेश परीक्षा में संस्थान के छात्र मंगेश कृत्या ने देश भर में 421वां एवं जिपमर में छात्र शिवम कुमार ने 147वां रैंक हासिल कर संस्थान के गौरवान्वित किया है. संस्थान के निदेशक राजेश प्रसाद व रमण ने बताया कि इस साल एम्स में शीर्ष 1000 रैंकर्स में संस्थान के 8 छात्र-छात्राएं शामिल है, जबकि जिपमर में 1000 के अंदर रैंक हासिल करनेवाले संस्थान के छात्र-छात्राओं की संख्या 10 है.
इस सफलता के लिए उन्होंने संस्थान की शिक्षण प्रणाली, शिक्षक, कुशल निर्देशन तथा छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम व लगन को श्रेयस्कर बताया है. उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं में सफलता हासिल करनेवाले छात्र-छात्राओं में मंगेश कृत्या, आयुष राज, सुब्रतो नाग, गार्गी सिन्हा, निधि कुमारी, अमीषा राज, सुधांशु शेखर एवं अनुज कुमार ने संस्थान से रेग्युलर कोर्स किया है. इन सभी छात्र-छात्राओं ने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता अर्जित की है. परीक्षा परिणाम आने के बाद संस्थान में एक सादे समारोह का आयोजन कर सभी सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
एम्स में सफल छात्र-छात्राएं
नाम रैंक कैटेगरी रैंक
मंगेश कृत्या 421 —
आयुष राज 537 —
गार्गी सिन्हा 606 —
निधि कुमारी 897 —
सुब्रतो नाग 1022 235 (ओबीसी)
सुधांशु शेखर 2056 551 (ओबीसी)
अनुज शिबाजी 2216 609 (ओबीसी)
अमिषा राज 3959 63 (एससी)
जिपमर में सफल छात्र-छात्राएं
नाम रैंक कैटेगरी रैंक
शिवम कुमार 147 —
निकिता जैन 409 —
मंगेश कृत्या 415 —
शिवांगी सिन्हा 433 —
लिपि मिश्रा 545 —
आशुतोष आनंद 684 139 (ओबीसी)
सुधांशु शेखर 851 —
सुब्रतो नाग 2351 586 (ओबीसी)
विवेक कुमार 3729 982 (ओबीसी)
संचित खेस 28091 202 (एसटी)