आदित्यपुर: लघु उद्योग भारती (लउभा) छोटे उद्यमियों को आयडा की भूमि आवंटन नीति के ई-बिडिंग से मुक्त रखने की मांग को लेकर संघर्ष करेगी. लउभा की जिला इकाई की नयी कमेटी के एजेंडे में इस मामले के साथ संगठन का अपना भवन बनाने, औद्योगिक क्षेत्र के भूखंडों को फॉरेस्ट से डीनोटिफिकेशन करवाने, आवंटित प्लॉट पर […]
आदित्यपुर: लघु उद्योग भारती (लउभा) छोटे उद्यमियों को आयडा की भूमि आवंटन नीति के ई-बिडिंग से मुक्त रखने की मांग को लेकर संघर्ष करेगी. लउभा की जिला इकाई की नयी कमेटी के एजेंडे में इस मामले के साथ संगठन का अपना भवन बनाने, औद्योगिक क्षेत्र के भूखंडों को फॉरेस्ट से डीनोटिफिकेशन करवाने, आवंटित प्लॉट पर मालिकाना हक दिये जाने व उद्यमियों की कॉलोनी के मामले को अगले वर्षों की अपनी कार्य योजना में प्राथमिकता के साथ शामिल किया गया है.
इसकी चरचा गुरुवार को लउभा जिला कमेटी का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर मधुवन होटल में हुई आम सभा में की गयी. सभा की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर व वंदे मातरम के गायन के साथ हुई. सभा में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य काशीनाथ सिंह, प्रांतीय महामंत्री मनोज कुमार सिन्हा, निवर्तमान महासचिव उदय कुमार सिंह, संजय शर्मा, शरद बजाज, आनंद चौधरी, वीपी सिंह, अरुण तिवारी, नीरू सिंह आदि उपस्थित थे.
रूपेश कतरियार पुन: जिलाध्यक्ष बने
आमसभा में निवर्तमान लउभा के जिलाध्यक्ष रूपेश कतरियार को पुन: जिलाध्यक्ष घोषित किया गया. उनके अलावा समीर सिंह महासचिव व सीए सरोज झा कोषाध्यक्ष बनाये गये.
साथ ही एक माह के अंदर कमेटी का विस्तार करने का निर्देश नये पदाधिकारियों को दिया गया. सभा में बीते दो सालों के कार्य का लेखाजोखा प्रस्तुत करते हुए उपलब्धियां गिनायी गयी. साथ ही संगठन की युवा टीम के कामों की सराहना की गयी. सभा में स्वागत भाषण श्री कतरियार ने तथा कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान महामंत्री उदय सिंह ने किया. मौके पर काफी संख्या में संगठन के उद्यमी सदस्य उपस्थित थे.