जिला राजद कार्यालय में महारैली की तैयारी की हुई समीक्षा
शिवहर : स्थानीय राजद कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुमीत कुमार वर्मा उर्फ दीपु वर्मा की अध्यक्षता में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमेंं 27 अगस्त 2017 को पटना के गांधी मैदान में होने वाले महारैली के लिए विचार विमर्श किया गया.
इस बैठक में प्रदेश इकाई से आये शिवहर जिला प्रभारी अनिल चंद्र कुशवाहा एवं देवेंद्र यादव भारती ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया. वही प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड प्रभारी का चयन किया. मौके पर जिला अध्यक्ष श्री वर्मा ने लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.
मौके पर पूर्व विधायक अजित कुमार झा, पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता, जिला युवा राजद अध्यक्ष राजेश यादव, मधुकर गुप्ता, रामानंद यादव, पिंटू झा, विनोद राय, सुरेंद्र राय, नागेंद्र कुशवाहा, अनिल यादव, मोहन साह, मो. असरफ अली, गणेश राम, रंजन राम, योगेंद्र पासवान, अभिराम पांडेय, रामचंद्र गुप्ता, शिशिर कुमार, राम विनय पासवान, अमित कुमार, ध्रुवकांत झा,महिला मोरचा से नीलम पासवान समेत कई मौजूद थे.
नियुक्त किये गये प्रखंड पर्यवेक्षक
राजद ने 27 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफलता हेतु प्रखंड पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है. तरियानी प्रखंड के पर्यवेक्षक राजेश यादव, डुमरी कटसरी के गणेश राम, शिवहर के सुरेंद्र यादव, शिवहर नगर के मो. शकील अहमद, पिपराही के ठाकुर बच्चा सिंह, पुरनहिया के प्रेम शंकर पटेल पर्यवेक्षक बनाये गये.