प्रतिभा. समर कैंप के अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने किया कला का प्रदर्शन
Advertisement
16 घंटे में बच्चों ने बनायी 350 मुखाकृति
प्रतिभा. समर कैंप के अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने किया कला का प्रदर्शन आज पुरस्कृत होंगे बच्चे साहिबगंज : सिदो कान्हू स्टेडियम के पास संध्या महाविद्यालय में क्रिएटिव कल्चरल सोसाइटी द्वारा आयोजित गुदगुदी समर कैंप गुरुवार को संपन्न हो गया. कैंप में अंतिम दिन बच्चों ने नृत्य कला, चित्र कला, मूर्तिकला, नाटक, संगीत, गीत, फोटोग्राफी […]
आज पुरस्कृत होंगे बच्चे
साहिबगंज : सिदो कान्हू स्टेडियम के पास संध्या महाविद्यालय में क्रिएटिव कल्चरल सोसाइटी द्वारा आयोजित गुदगुदी समर कैंप गुरुवार को संपन्न हो गया. कैंप में अंतिम दिन बच्चों ने नृत्य कला, चित्र कला, मूर्तिकला, नाटक, संगीत, गीत, फोटोग्राफी व खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सोसाइटी के अध्यक्ष अमृत प्रकाश ने बताया कि बच्चों ने 16 घंटे में 350 मुखाकृति बनायी. इस कला के लिये सोसाइटी द्वारा लिंका बुक में रजिस्टेशन के लिये नाम भेजा जायेगा. इसके अलावा पांच बच्चों का चयन टीवी कार्यक्रम में ड्रामा के लिये किया गया. स्टार प्लस के एक कार्यक्रम में लीड रोल अभिनेता अक्षय कुमार कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के लिये कृष्णा कुमार व धनश्याम कुमार का चयन हुआ है.
सोसाइटी के सचिव निरंजन कुमार ने बताया कि समर कैंप का भव्य समापन समारोह शुक्रवार को सिदो कान्हू सभागार में किया जायेगा. इसमें दो चयनित बच्चों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर प्रशिक्षक अमृत प्रकाश, राजेश कुमार, पवित्रो बर्मन, रोशन, मुकुल, बुल्लु, कृष्ण कुमार, ब्रजेश, धनश्याम, अमरजीत, सुभाष, मुकेश, विक्रम, अविनाश, दिपेश, विप्लव राय चौधरी, मनीष, जितु, आनंद मोदी, सोसाईटी के अध्यक्ष अमृत प्रकाश, सचिव निरंजन कुमार, शंकर सेन, राजीव कुमार, प्रणव सेन, राजीव कुमार, सुभाष कुमार, रजनीश, विशालदीप, दीपक आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement